Hindi

Summer Vegetables: गर्मियों में कौन से 5 सब्जी के पौधे लगाना सही है?

Hindi

करेला (Bitter Gourd)

गर्म तापमान में तेजी से बढ़ने वाला करेला अपने छत या बालकनी में लगा सकते हैं। बेल वाली सब्जी है इसलिए नेट/तार का सहारा दें, ताकी ज्यादा और बड़े-बड़े फल मिले।

Image credits: Gemini
Hindi

खीरा (Cucumber)

समर सीजन की सबसे ताजगी देने वाली सब्जी खीरा भी आसानी से घर पर लगा सकते हैं। भरपूर धूप, भरपूर पानी और बेल के लिए सपोर्ट देकर पौधा खूब फल देता है।

Image credits: Gemini
Hindi

टमाटर (Tomato)

गर्मियों में टमाटर तेजी से और अच्छी तरह पकते हैं। हल्की दोमट मिट्टी और नियमित पानी से ये पौधे जल्दी फल देना शुरू कर देते हैं। ये आपको बाजार की महंगाई से भी बचाएगी।

Image credits: Gemini
Hindi

भिंडी (Okra)

भिंडी सबसे आसान समर क्रॉप है, जो तेज धूप, गर्म मिट्टी और कम पानी में भी खूब फलता है। एक बार फलना शुरू हो जाए तो हर दूसरे दिन तोड़ाई शुरू हो जाती है।

Image credits: Gemini
Hindi

लौकी (Bottle Gourd)

गर्मी की धूप में लौकी की बेल तेजी से बढ़ती है। रोज थोड़ी नमी और बेल चढ़ाने की जगह मिले तो 45–50 दिन में फल देने लगती है।

Image credits: Gemini

पौधे से लगातार निकलेगी मिर्च, ब्राउन शुगर + विनेगर से बनाएं जादुई घोल

Winter Fruit Plant: भर भर के सर्दियों में आएंगे फल, घर में लगाएं ये 6 पेड़ पौधे

बिना झंझट के गार्डन करें गुलजार! लगाएं कभी कीड़े-फंगस न लगने वाले 6 प्लांट

एलोवेरा के पौधे को सड़ने से कैसे बचाएं?