स्ट्राबेरी का पौधा आसानी से कम स्थान में लगाया जा सकता है। आप इसे दिसंबर में लगा सकते हैं और बालकनी में फलों का आनंद ले सकते हैं।
अगर आपके घर में स्पेस की कमी नहीं है तो आप 10 मीटर तक लंबा होने वाला अमरूद का पेड़ घर पर लगा सकते हैं। आपको मार्च तक मिठास भरे फल मिलते रहेंगे।
खट्टे फल खाना पसंद है तो आप सर्दियों में संतरे का पेड़ जरूर लगाएं। इसमें आपको फरवरी से मार्च तक फल मिलेंगे।
ड्रेगन फ्रूट को आसानी से ठंडियों में लगाया जा सकता है। इस पेड़ से भी आपको मार्च तक खूब फल मिलेंगे।
अगर आप रूफ गार्डनिंग करते हैं तो आसानी से सीताफल का पेड़ लगा सकते हैं और साल सर्दियों में खूब फल खा सकते हैं।
घर में किवी का पेड़ भी लगाया जा सकता है। ठंड में बढ़िया उत्पादन होता है और ठंड में अच्छे फल आते हैं।
बिना झंझट के गार्डन करें गुलजार! लगाएं कभी कीड़े-फंगस न लगने वाले 6 प्लांट
एलोवेरा के पौधे को सड़ने से कैसे बचाएं?
तुलसी का मरता प्लांट होगा हरा-भरा, सर्दियों में करें 5 देसी इलाज
प्लांट्स में नहीं लगेंगे छोटे छोटे कीड़े, बस इन सिंपल टिप्स का करें इस्तेमाल