Hindi

Fruit Plant: भर भर के सर्दियों में आएंगे फल, घर में लगाएं ये 6 पौधे

Hindi

लगाएं स्ट्राबेरी का पौधा

स्ट्राबेरी का पौधा आसानी से कम स्थान में लगाया जा सकता है। आप इसे दिसंबर में लगा सकते हैं और बालकनी में फलों का आनंद ले सकते हैं।

Image credits: Getty
Hindi

घर में लगाएं अमरूद का पेड़

अगर आपके घर में स्पेस की कमी नहीं है तो आप 10 मीटर तक लंबा होने वाला अमरूद का पेड़ घर पर लगा सकते हैं। आपको मार्च तक मिठास भरे फल मिलते रहेंगे।

Image credits: META
Hindi

संतरे का पेड़

खट्टे फल खाना पसंद है तो आप सर्दियों में संतरे का पेड़ जरूर लगाएं। इसमें आपको फरवरी से मार्च तक फल मिलेंगे।

Image credits: Getty
Hindi

ड्रेगन फ्रूट

ड्रेगन फ्रूट को आसानी से ठंडियों में लगाया जा सकता है। इस पेड़ से भी आपको मार्च तक खूब फल मिलेंगे।

Image credits: social media
Hindi

सीताफल

अगर आप रूफ गार्डनिंग करते हैं तो आसानी से सीताफल का पेड़ लगा सकते हैं और साल सर्दियों में खूब फल खा सकते हैं।

Image credits: Getty
Hindi

किवी का पेड़

घर में किवी का पेड़ भी लगाया जा सकता है। ठंड में बढ़िया उत्पादन होता है और ठंड में अच्छे फल आते हैं।

Image credits: social media

बिना झंझट के गार्डन करें गुलजार! लगाएं कभी कीड़े-फंगस न लगने वाले 6 प्लांट

एलोवेरा के पौधे को सड़ने से कैसे बचाएं?

तुलसी का मरता प्लांट होगा हरा-भरा, सर्दियों में करें 5 देसी इलाज

प्लांट्स में नहीं लगेंगे छोटे छोटे कीड़े, बस इन सिंपल टिप्स का करें इस्तेमाल