Hindi

पौधे से लगातार निकलेगी मिर्च, ब्राउन शुगर + विनेगर से बनाएं जादुई घोल

Hindi

भारतीय किचन की शान है हरी मिर्च

भारतीय किचन में हरी मिर्च का बहुत रोल होता है। अमूमन हर डिश में इसका इस्तेमाल किया जाता है। हरी मिर्च में कई तरह के पोषक तत्व भी पाए जाते हैं।

Image credits: social media
Hindi

हरी मिर्च में पाए जाने वाले पोषक तत्व

हरी मिर्च में विटामिन ए, सी, बी6, आयरन, कॉपर, पोटैशियम, फाइबर, प्रोटीन और कार्बोहाइड्रेट जैसे पोषक तत्व पाए जाते हैं। बीटा-कैरोटीन, ल्यूटेन और जेक्सैन्थिन जैसे कंपाउंड भी होते हैं।

Image credits: social media
Hindi

तो क्यों ना की जाए हरी मिर्च की खेती

बाजार में मिलने वाली हरी मिर्च केमिकल युक्त होती हैं। लेकिन आप घर पर ऑर्गेनिक खाद के साथ इसे उगा सकते हैं। मिर्च की खेती करने वालों के लिए 2 जादुई फर्टिलाइजर बताने जा रहे हैं।

Image credits: social media
Hindi

ब्राउन शुगर और राइस विनेगर से बनाएं चमत्कारी फर्टिलाइजर

अगर आप हरी मिर्च की खेती कर रहे हैं, या गमले में इसे लगाया तो एक जादुई फर्टिलाइजर बना सकते हैं। ब्राउन शुगर के साथ राइस विनेगर मिलाएं और फिर इसमें पानी डालें।

Image credits: Gemini AI
Hindi

घोल में कितनी मात्रा होनी चाहिए

अगर आप बड़े पैमाने पर हरी मिर्च की खेती कर रहे हैं, तो 20 ग्राम ब्राउन शुगर को 20 मिलीटर राइस विनेगर में मिलाएं और फिर इस घोल को 5 गैलन वॉटर में डालें।

Image credits: Gemini AI
Hindi

हरी मिर्च के जड़ों में डालें ये खाद

फिर इस खाद को हरी मिर्च के जड़ों में डालें। इससे पौधा चमत्कारी ढंग से बढ़ेगा और फल के लिए फूल निकलने लगेंगे।

Image credits: Getty
Hindi

फूल निकलने पर सोडे का करें छिड़काव

जब प्लांट में फूल आने लगें तो 20 ग्राम बेकिंड सोडा को 4 गैलन पानी में मिलाएं और पौधे पर स्प्रे करें। हर 5 दिन पर एक दिन दोनों टाइम इसे करें। इससे प्लांट से लगातार फल निकलेंगे।

Image credits: PINTEREST

Winter Fruit Plant: भर भर के सर्दियों में आएंगे फल, घर में लगाएं ये 6 पेड़ पौधे

बिना झंझट के गार्डन करें गुलजार! लगाएं कभी कीड़े-फंगस न लगने वाले 6 प्लांट

एलोवेरा के पौधे को सड़ने से कैसे बचाएं?

तुलसी का मरता प्लांट होगा हरा-भरा, सर्दियों में करें 5 देसी इलाज