Hindi

बालकनी नहीं खिड़की की थोड़ी धूप में ही सज जाएंगे 200 रु वाले ये 6 पौधे

Hindi

Jade Mini Plant

घर में बालकनी नहीं अगर बड़ी खिड़की है तो आप वहां जेड मिनी प्लांट रख सकते हैं। ऐसे प्लांट दिखने में काफी फैंसी लगते हैं।

Image credits: instagram
Hindi

Fittonia Green Plant

चित्तीदार हरी पत्ती का छोटा पौधा कम धूप में भी खूब खिलेगा। आप कम दाम में भरा भरा पौधा खरीद सकती हैं।

Image credits: instagram
Hindi

Anthurium Plant रेड लीफ

लाल की पत्तियों से सजा प्लांट देखने में किसी रेड फ्लावर प्लांट जितना खूबसूरत दिखता है। आप मीडियम साइज प्लांट 440 और स्मॉल 200 के अंदर खरीदें।

Image credits: instagram
Hindi

Bamboo Palm Plant

कम धूप और कम दाम में मिलने वाला बैम्बू पाम ट्री भी आप चुन सकती हैं। इसमे कम पानी की जरूरत पड़ती है और ये हरा भरा दिखता है।

Image credits: instagram
Hindi

मनी प्लांट

मनी प्लांट की बड़ी पत्तियां इसे खूबसूरत दिखाती हैं। आप बालकनी के लिए छोटा पौधा 200 रु के अंदर खरीद सकते हैं।

Image credits: Getty

सर्दियों में कौन से 5 पौधे न लगाएं?

7-8 रंगों में खिलेगी सेवंती के फूल, माली से जानें देखभाल के 5 टिप्स

Summer Vegetables: गर्मियों में कौन से 5 सब्जी के पौधे लगाना सही है?

पौधे से लगातार निकलेगी मिर्च, ब्राउन शुगर + विनेगर से बनाएं जादुई घोल