Hindi

टहनी-टहनी पर आएंगे फूल ! गुलाब के पौधे में डालें ये सफेद चीज

Hindi

गुलाब का पौधा

सर्दियों में गुलाब का फूल अच्छे से खिलता है। आप इसकी कोई भी किस्म घर में लगा सकती हैं। घर में रोज प्लांट लगा रखा है लेकिन फूल नहीं आ रहे हैं तो इन टिप्स को जरूर अपनाएं।

Image credits: Storyblocks
Hindi

गुलाब के पौधे की देखभाल कैसे करें?

6-2 साल पुराने गुलाब के पौधे की मिट्टी बदलना जरूरी है। समय के साथ जड़े गलने लगती हैं और प्लांट खराब हो जाता है। मिट्टी बदलने पर नीम का इस्तेमाल भी करें। ये कीटनाशक का काम करता है।

Image credits: Storyblocks
Hindi

गुलाब के लिए सबसे अच्छी खाद कौन सी है?

गुलाब के पौधों के लिए गोबर की खाद सबसे अच्छी होती है। अगर पौधे में पत्तियां नहीं है तो पानी बहुत कम दें, साथ ही पत्तियां हैं तो हफ्ते में 2 बार पानी दे सकती हैं। 

Image credits: Storyblocks
Hindi

रोज प्लांट केयर

गुलाब के पौधे में खाद की जरूरत पड़ती है। बाहर की बजाय घर पर 1KG गोबर की खाद और वर्मी कंपोस्ट संग 1\3 टेबल स्पून बायोजी, सीवीड एक्सट्रेट ग्रेनल्यूज को आपस में मिलाकर खाद बना लें। 

Image credits: Storyblocks
Hindi

गुलाब के पौधों की देखभाल टिप्स

अगर गुलाब के पौधों की पत्तियां खराब हो रही हैं तो इसके पीछे सबसे बड़ा कारण फंगस होता है। ऐसे में, एक लीटर पानी में Fungicide पाउडर मिलाकर, पत्तियों पर स्प्रे करें।  

Image credits: Storyblocks
Hindi

गुलाब के पौधे में ज्यादा फूल कैसे लगाएं ?

गुलाब के पौधों में पत्तियां न आने का कारण पोषक तत्वों की कमी भी होती है। मेग्नेशियम सल्फेट दो चम्मच मिट्टे के किनारों पर डालकर ढक दें। ऐसा करने से नई पत्तियां और फूल आते हैं।

Image credits: Storyblocks
Hindi

गुलाब के पौधे में कितने दिन पानी देना चाहिए ?

गुलाब के पौधों को धूप और पानी पसंद होता है। सर्दियों में हफ्ते में एक बार पानी देना काफी है। साथ ही अगर मिट्टी गीली या नम हैं तो पानी 15 दिन में एक ही बार डालें। 

Image credits: Storyblocks

घर की किस्मत पलट देंगे ये 6 पौधे, लगाते ही दिखने लगेंगे बदलाव

सर्दियों में भी नहीं सूखेंगे ये 8 इंडोर पौधे, हरियाली से सजेगी घर-आंगन

बालकनी नहीं खिड़की की थोड़ी धूप में ही सज जाएंगे 200 रु वाले ये 6 पौधे

सर्दियों में कौन से 5 पौधे न लगाएं?