सर्दियों में गुलाब का फूल अच्छे से खिलता है। आप इसकी कोई भी किस्म घर में लगा सकती हैं। घर में रोज प्लांट लगा रखा है लेकिन फूल नहीं आ रहे हैं तो इन टिप्स को जरूर अपनाएं।
6-2 साल पुराने गुलाब के पौधे की मिट्टी बदलना जरूरी है। समय के साथ जड़े गलने लगती हैं और प्लांट खराब हो जाता है। मिट्टी बदलने पर नीम का इस्तेमाल भी करें। ये कीटनाशक का काम करता है।
गुलाब के पौधों के लिए गोबर की खाद सबसे अच्छी होती है। अगर पौधे में पत्तियां नहीं है तो पानी बहुत कम दें, साथ ही पत्तियां हैं तो हफ्ते में 2 बार पानी दे सकती हैं।
गुलाब के पौधे में खाद की जरूरत पड़ती है। बाहर की बजाय घर पर 1KG गोबर की खाद और वर्मी कंपोस्ट संग 1\3 टेबल स्पून बायोजी, सीवीड एक्सट्रेट ग्रेनल्यूज को आपस में मिलाकर खाद बना लें।
अगर गुलाब के पौधों की पत्तियां खराब हो रही हैं तो इसके पीछे सबसे बड़ा कारण फंगस होता है। ऐसे में, एक लीटर पानी में Fungicide पाउडर मिलाकर, पत्तियों पर स्प्रे करें।
गुलाब के पौधों में पत्तियां न आने का कारण पोषक तत्वों की कमी भी होती है। मेग्नेशियम सल्फेट दो चम्मच मिट्टे के किनारों पर डालकर ढक दें। ऐसा करने से नई पत्तियां और फूल आते हैं।
गुलाब के पौधों को धूप और पानी पसंद होता है। सर्दियों में हफ्ते में एक बार पानी देना काफी है। साथ ही अगर मिट्टी गीली या नम हैं तो पानी 15 दिन में एक ही बार डालें।