घर को खूबसूरत दिखाने के लिए इनडोर प्लांट सबसे अफॉर्डेबल और खूबसूरत ऑप्शन है। आज हम आपको कुछ ऐसे यूनिक आइडिया बताएंगे, जो घर की सुंदरता 100 गुना बढ़ा देंगे।
Image credits: instagram- houseofbotanical
Hindi
लिविंग रूम में लगाएं पौधे
लिविंग रूम में लैंप हर घर में होता है। आप इसके आसपास, स्नैक् प्लांट, जेड या बेल वाला कोई पौधा लगाएं। लाइट के साथ यह बहुत गॉर्जियस लुक देते हैं।
Image credits: instagram- houseofbotanical
Hindi
अलमीरा करें डेकोर
अगर आपके पास स्टडी रूम है तो लाइट्स या फॉल सीलिंग पर खर्चा करने की बजाय अलमीरा के आसपास छोटे-छोटे या बड़ा सा इनडोर प्लांट लगाएं। ये चमक+खूबसूरती देता है।
Image credits: instagram- houseofbotanical
Hindi
बेडरूम के लिए इनडोर प्लांट
हर किसी की चाहत होती है, जहां कुछ अच्छा हो न हो बेडरूम जरूर स्टाइलिश दिखे। आप दूसरी चीजों में पैसे बर्बाद करने की बजाय रबर प्लांट, चाइनीज मटर प्लांट लगाएं।
Image credits: instagram- houseofbotanical
Hindi
किचन में लगाएं हैंगिंग प्लांट
अगर आपके किचन में खाली दिवार है तो इस तरह के हैगिंग प्लांट जरूर लगाएं। एक तो इन्हें देखभाल की जरूरत नहीं होती और दिखने में प्यारे लगते है। आप जेड,टर्टल वाइन या मनी प्लांट लगाएं।
Image credits: instagram- ayamame_plants
Hindi
कांच की बोतल का यूज
अगर आपके पास ज्यादा जगह नहीं है तो बाल्कनी में कांच की बोतलों पर इस तरह के पौधे लगाएं। ये आजकल टॉप ट्रेंड में शामिल है, जो खूबसूरत और फैंसी लगते हैं।