Hindi

घर का तापमान कम करने वाले 7 पौधे, लगाएं और बढ़ाएं खूबसूरती

Hindi

मनी प्लांट

कम रोशनी में भी मनी प्लांट तेजी से बढ़ता है और घर की नमी बढ़ाकर कमरे का तापमान नैचुरली कम करता है।

Image credits: gemini
Hindi

एलोवेरा

एलोवेरा की मोटी पत्तियां घर में ठंडक बनाए रखती हैं और हवा को शुद्ध करती हैं।

Image credits: Gemini
Hindi

स्नेक प्लांट (Sansevieria)

स्नेक प्लांट रात में भी ऑक्सीजन देता है और कमरे की हीट को कम करके एयर-कूलिंग इफेक्ट देता है। स्नेक प्लांट घर की हवा को शुद्ध भी करता है।

Image credits: instagram- houseofbotanical
Hindi

तुलसी का पौधा

तुलसी का पौधा तेज धूप, हवा और नमी को फिल्टर करता है और हवा को ठंडा व फ्रेश बनाकर तापमान कम करता है।

Image credits: Gemini
Hindi

फर्न (Boston Fern)

फर्न का पौधा घर में नमी बनाए रखता है और डायरेक्ट हीट को एब्जॉर्ब करके कमरे को रहने लायक ठंडा बनाता है।

Image credits: Gemini
Hindi

अरेका पाम

अरेका पाम घर में ह्यूमिडिटी बढ़ाकर एअर-कंडिशनिंग जैसा हल्का कूल इफेक्ट देता है। ये पौधा घर की खूबसूरती भी बढ़ाती है और लुक को चेंज करती है।

Image credits: Gemini
Hindi

पीस लिली (Peace Lily)

पीस लिली घर की गर्मी सोखने और हवा ठंडी करने में बहुत असरदार है। पीस लिली AC न होने पर भी कमरा ठंडा लगता है।

Image credits: Gemini

इनडोर प्लांट से होम डेकोर, 6 यूनिक आइडिया करेंगे कमाल

1% भी धूप की जरूरत नहीं ! छांव में उगाएं ये 5 सब्जियां

सर्दियों में घर पर आसानी से उगने वाली 7 सब्जियां कौन सी है?

टहनी-टहनी पर आएंगे फूल ! गुलाब के पौधे में डालें ये सफेद चीज