Hindi

Tulsi Plant: तुलसी के पौधे से जुड़े 6 सीक्रेट, हमेशा दिखेगी हरी-भरी

Hindi

ठंड में तुलसी की देखभाल कैसे करें ?

सर्दियों का मौसम पेड़-पौधों के लिए कठिन समय होता है। जहां ओस और पाला पड़ने से ये खराब हो जाते है। आपकी भी तुलसी हर सर्दी में सूख जाती हैं तो इन टिप्स की मदद से बरगद जैसी दिखेगी।

Image credits: Getty
Hindi

पौधे में डाले गुड़ का पानी

तुलसी के पौधे को किसी कोने में रखें। जहां सीधी धूप आती हो। 15 दिन में एकबार एक लीटर में 1 चम्मच गुड़ उबालकर पानी तैयार करें पौधे में डालें। ये जड़ों को मजबूत करता है।

Image credits: Getty
Hindi

नीम खली पाउडर का इस्तेमाल

ठंड के मौसम में पौधों में कीट और फंगस की समस्या आम हो जाती है। इससे बचने के लिए हर 20 दिन में एक चम्मच नीम खली पाउडर डालें। ऐसा करने से पौधा स्वस्थ्य रहता है।

Image credits: Getty
Hindi

लकड़ी की राख

पत्तियां सूखने की कगार पर पहुंच चुकी हैं तो तुलसी के पौधे में 1%3 चम्मच लकड़ी की राख मिलाएं। इससे पत्तियां 10 डिग्री तापमान में भी चमकदार और हरी-भरी दिखाई देती हैं।

Image credits: Getty
Hindi

दूध का पानी

बहुत कम लोग जानते हैं कि तुलसी के पौधे को स्वस्थ रखने के लिए दूध या छाछ का पानी यूज करें। 1:5 अनुपात रखें। 15 दिन में एक बार इसका यूज करें। ये पेड़ की प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाता है।

Image credits: Getty
Hindi

तुलसी की मिट्टी में मिलाएं चूना

तुलसी प्लांट का PH लेवल बिगड़ने से भी पत्तियां पीली होकर झड़ जाती है। ऐसे में महीने में एक बार थोड़ा सा चूना मिलाएं। ऐसा करने से पीएच लेवर बेलेंस रहता है।

Image credits: Getty
Hindi

सर्दी में पौधे की देखभाल कैसे करें ?

  • मिट्टी सूखने पर पानी दें
  • गुनगुना पानी पौधे पर डालें
  • दाल चीनी-उबले चने का पानी दें, ऐसा करने से पोटेश्यिम-नाइट्रोजन मिलता है।
  • पौधे को बार-बार छूने से बचें
  • समय-समय पर मंजरी निकालते रहे
Image credits: Getty

घर का तापमान कम करने वाले 7 पौधे, लगाएं और बढ़ाएं खूबसूरती

इनडोर प्लांट से होम डेकोर, 6 यूनिक आइडिया करेंगे कमाल

1% भी धूप की जरूरत नहीं ! छांव में उगाएं ये 5 सब्जियां

सर्दियों में घर पर आसानी से उगने वाली 7 सब्जियां कौन सी है?