
Waste Tyre Planter: इन दिनों पिंटरेस्ट और इंस्टाग्राम में गाड़ी के टायर से बने गमले या प्लांटर पॉट काफी ज्यादा ट्रेंड में है। टायर से प्लांटर पॉट बनाने की ये DIY आइडिया पुराने टायर को खूबसूरत गमले में बदलने का सबसे आसान और किफायती तरीका है। टूटे, फटे या बेकार पड़े टायर न सिर्फ जगह घेरते हैं बल्कि कचरा भी बढ़ाते हैं। ऐसे में इन्हें गमले के रूप में तैयार करना आपके गार्डन को स्टाइलिश, यूनिक और इको-फ्रेंडली बनाता है। पुराने टायर मजबूत होते हैं, गर्मी-सर्दी सहन करते हैं और बड़े पौधों के लिए भी परफेक्ट होते हैं। इसे बनाना आसान है और बजट लगभग ₹200–₹300 तक ही लगता है। तो चलिए जानते हैं कि कैसे बनाना है पुराने टायर से गमला।
सबसे पहले पुराने टायर को अच्छी तरह साबुन और ब्रश से धो लीजिए। धूल, ग्रीस और मिट्टी पूरी तरह हट जाए। इससे पेंट आसानी से चढ़ता है और गमला साफ-सुथरा दिखता है। चाहें तो ब्लीच पानी से भी साफ कर सकते हैं।
इसे भी पढ़ें- सिर्फ 15 दिनों में तैयार होती हैं ये 5 सब्जियां, लगाएं और लें ऑर्गेनिक स्वाद
आप दो तरीके से गमला बना सकते हैं-
अब टायर को प्राइमर लगाकर सुखाएं और फिर एक्रेलिक, स्प्रे पेंट या ऑयल बेस्ड पेंट से रंग दें। चमकदार रंग जैसे-पीला, नीला, हरा या रेड-आउटडोर गार्डन के लिए परफेक्ट रहते हैं। पैटर्न या डूडल बनाने से लुक और अट्रैक्टिव हो जाता है।
एक तैयार पॉटिंग मिक्स डालें जिसमें 40% मिट्टी, 40% खाद और 20% रेत/कोकोपीट हो। टायर गहरा होता है, इसलिए बड़े पौधे, झाड़ियां और बेलों के लिए यह बेस्ट रहता है। यदि हैंगिंग प्लांटर बनाएं तो हल्का मिक्स यूज करें।
फर्न, स्नेक प्लांट, मनी प्लांट, बलम पत्ती, पोथोस, जड़ी-बूटी वाले पौधे या फूलों के पौधे आसानी से टायर गमले में बढ़ते हैं। चाहें तो किनारे पर स्टोन, शंख या छोटे LED लाइट्स भी लगा सकते हैं, इससे पौधे यूनिक, क्लासी और एस्थेटिक लगते हैं।
इसे भी पढ़ें- कम जगह में वर्टिकल गार्डन कैसे बनाएं?
टायर से बने गमले मौसम का असर नहीं लेते, जल्दी टूटते नहीं और बड़े पौधे भी आराम से संभाल लेते हैं। पानी तब ही डालें जब मिट्टी सूखी लगे और 15 दिन में एक बार कंपोस्ट दें, इससे पौधे की ग्रोथ बनी रहेगी।
Gardening Tips & Ideas in Hindi: Discover expert gardening tips, plant care guides, home garden ideas, seasonal plants, balcony gardening, and easy DIY methods to grow a healthy, beautiful garden. Stay updated on Asianet News Hindi.