
स्पाइडर प्लांट्स (Spider Plants) को लोग ऑक्सीजन देने वाला, कम केयर वाला और हर जगह फिट मानकर घर में लगा लेते हैं। पर क्या आपको पता है कि इस प्लांट के कुछ ऐसे नुकसान भी हैं, जिन्हें बहुत कम लोग जानते हैं? गलत जगह लगाने या गलत तरीके से केयर करने पर यह प्लांट न सिर्फ घर की हवा, बल्कि आपके घर की खूबसूरती और कई बार स्वास्थ्य तक को प्रभावित कर सकता है। अगर आप इसे खरीदने की सोच रहे हैं, तो पहले इसके कमियों और प्रैक्टिकल प्रॉब्लम्स को जानना जरूरी है।
ये प्लांट हवा साफ करता है ये सच है। लेकिन इसकी लंबी लटकती पत्तियों पर जल्दी-जल्दी डस्ट जमती है, और हवा में उड़कर यह एलर्जी पैदा कर सकती है। खासतौर पर बच्चों और एलर्जिक लोगों के लिए नुकसानदेह है। अगर आप इसे क्लीन नहीं कर पाते, तो यह आपके घर में फायदा से ज्यादा नुकसान कर सकता है।
और पढ़ें - छोटा पैकेट बड़ा धमाका! ऑफिस टेबल पर रखें 5 बेबी प्लांट
यह प्लांट ओवरवाटरिंग से तुरंत रिएक्ट करता है। जड़ें सड़ने (Root Rot) का खतरा रहता हौ और बदबूदार मिट्टी होती है। साथ ही पत्तों का काला होना और प्लांट का 15–20 दिनों में मर जाना, नए गार्डनर्स के लिए यह परेशानी वाली स्थिति है।
स्पाइडर प्लांट पूरी तरह टॉक्सिक नहीं है, लेकिन बिल्लियां इसकी पत्तियां चबाकर, उल्टी, पेट दर्द और सुस्ती जैसी दिक्कतें झेल सकती हैं। Cat owners के लिए यह एक रिस्की प्लांट है। एलर्जी ट्रिगर कर सकता है (May Trigger Allergies) और स्पाइडर प्लांट की पत्तियों से हल्का-सा पराग निकलता है। ये सांस में जलन, छींकें और आंखों में खुजली जैसी दिक्कतें एलर्जी वाले लोगों में बढ़ सकती हैं।
और पढ़ें - नर्सरी वाला सब सच नहीं बताता! प्लांट लगाने से पहले जानें 6 गार्डनिंग मिथ
स्पाइडर प्लांट तेजी से फैलता है और उसके बेबी-शूट हर तरफ लटकने लगते हैं। छोटे घरों या फ्लैट्स में यह ज्यादा जगह घेरकर क्लटर जैसा लुक दे सकता है। बार–बार ट्रिम ना करने पर यह अनमनी झाड़ी की तरह दिखने लगता है।
अगर घर में नमी ज्यादा है तो इसकी जड़ों में फंगल इन्फेक्शन और रूट रॉट जल्दी हो जाता है। इससे बदबू और कीट भी बनने लगते हैं। अगर सफाई न हो तो हवा में धूल वापस रिलीज होती है जिससे अस्थमा व साइनस के मरीजों को दिक्कत बढ़ सकती है।
Gardening Tips & Ideas in Hindi: Discover expert gardening tips, plant care guides, home garden ideas, seasonal plants, balcony gardening, and easy DIY methods to grow a healthy, beautiful garden. Stay updated on Asianet News Hindi.