सर्दियों में घर पर उगाएं ये 5 सुपर साग, कम मेहनत में मिलेगा भरपूर हरा ताजा स्वाद

Published : Dec 10, 2025, 12:57 PM IST
Winter greens at home

सार

Saag Kaise Ugaye: सर्दियों की हरी सब्ज़ियां जैसे पालक, मेथी, सरसों, बथुआ और धनिया घर पर उगाना आसान है। हल्की धूप, सही मिट्टी और कम पानी देने पर ये तेज़ी से बढ़ती हैं। रेगुलर ऑर्गेनिक फ़र्टिलाइज़र से हरी सब्ज़ियां ताज़ा और हेल्दी रहती हैं।

Thand me Kaun Kaun se Saag Ugaye: सर्दियां हरी सब्जियों का मौसम मानी जाती हैं। इस समय कई तरह के पौधे तेजी से बढ़ते हैं और कम मेहनत में भरपूर हरा साग मिलता है। अगर आप घर पर केमिकल-फ्री हरी सब्जियां उगाना चाहते हैं, तो सर्द मौसम इसके लिए बिल्कुल सही है। चाहे आपकी बालकनी छोटी हो या छत पर सीमित जगह हो, कुछ सरल टिप्स फॉलो करके आप आसानी से कई तरह के ताज़ा, मुलायम और स्वादिष्ट साग उगा सकते हैं।

सर्दियों में उगाने योग्य मुख्य साग

पालक (Spinach)

पालक सर्दियों में सबसे आसान और तेजी से बढ़ने वाला साग है। इसकी पत्तियां सिर्फ 30–40 दिनों में कटाई योग्य हो जाती हैं। बीज को 1–2 सेमी की गहराई पर बोएं और हल्की धूप में रखें। पालक को ठंडा मौसम बेहद पसंद है।

सरसों का साग (Mustard Greens)

सरसों का साग पंजाब, हरियाणा और यूपी में खूब उगाया जाता है, लेकिन घर की छत या गार्डन में भी यह आसानी से हो जाता है। यह हल्की ठंड से लेकर कड़क सर्दी तक अच्छी तरह पनपता है। इसकी पत्तियों में आयरन, फाइबर और विटामिन A बहुत अधिक मात्रा में होते हैं।

मैथी (Fenugreek Leaves)

मेथी जल्दी उगने वाले और कम देखभाल मांगने वाले सागों में से एक है। इसके बीज लगभग सभी मौसमों में अंकुरित हो जाते हैं, लेकिन सर्दियां इसका मुख्य मौसम है। 25–30 दिनों में आप इसकी पहली कटाई ले सकते हैं।

बथुआ (Bathua)

बथुआ ठंड को बहुत पसंद करता है और कम धूप में भी तेजी से उगता है। यह आयरन, कैल्शियम और फाइबर का अच्छा स्रोत है। इसे बीज से उगाना बहुत आसान है और ज्यादा देखभाल की आवश्यकता नहीं होती।

हरा धनिया (Coriander)

यह ना सिर्फ खाने का स्वाद बढ़ाता है बल्कि ठंड में तेजी से बढ़ता भी है। धनिए के बीज को हल्का कुचलकर बोएं, इससे अंकुरण जल्दी होगा। धनिया की खुशबू सिर्फ घर पर उगाने पर ही सबसे ज्यादा ताज़ा महसूस होती है।

साग उगाने के लिए मिट्टी की तैयारी

साग के लिए मिट्टी का पोषणयुक्त और हल्का होना सबसे जरूरी है-

सही मिश्रण

  • 50% गार्डन सॉइल
  • 30% अच्छी सड़ी हुई गोबर खाद या कंपोस्ट
  • 20% रेत या कोकोपीट

यह मिट्टी न तो ज्यादा गीली होती है और न सख्त, जिससे जड़ें तेजी से फैलती हैं।

ये भी पढ़ें- नहीं पड़ेगी मिट्टी की जरूरत, जानें पाथोस प्लांट को पानी में कैसे बढ़ाएं? 

धूप और पानी: कितनी मात्रा जरूरी?

  • अधिकतर सागों को 4–5 घंटे की हल्की धूप काफी होती है।
  • पानी कम मात्रा में दें, सिर्फ इतनी कि मिट्टी नम रहे।
  • ज्यादा पानी देने से जड़ें सड़ सकती हैं और पौधे पीले पड़ने लगते हैं।

खाद कब और कैसे डालें?

हर 15 दिन में पौधों को हल्की लिक्विड खाद दें:

  • कंपोस्ट टी
  • वर्मीवॉश
  • गोमूत्र

इससे पत्तियां अधिक हरी, मुलायम और स्वादिष्ट होंगी।

ये भी पढ़ें- 

कीड़ों से बचाने का ऑर्गेनिक तरीका

साग में अक्सर एफिड्स, व्हाइट फ्लाई जैसे कीट लग जाते हैं।

इनसे बचाव के लिए

  • नीम का तेल स्प्रे (सप्ताह में 1–2 बार)
  • लहसुन-अदरक का ऑर्गेनिक स्प्रे
  • साबुन पानी का हल्का स्प्रे

ये उपाय बिना किसी रसायन के पौधों को स्वस्थ रखते हैं।

छोटी जगह में भी उग सकते हैं ढेरों साग

अगर आप गार्डनिंग के लिए नया सेटअप नहीं बनाना चाहते, तो बालकनी में 8–10 इंच के गमले, ट्रे या ग्रो बैग में भी ये सभी साग आसानी से उगाए जा सकते हैं। सर्दियों में इन सागों की बढ़वार तेज होती है, इसलिए मेहनत भी ज्यादा नहीं करनी पड़ती।

ये भी पढ़ें- बेकार प्लास्टिक की बोतलें करें कमाल, घर पर बनाएं सुंदर Mini Garden 

PREV

Gardening Tips & Ideas in Hindi: Discover expert gardening tips, plant care guides, home garden ideas, seasonal plants, balcony gardening, and easy DIY methods to grow a healthy, beautiful garden. Stay updated on Asianet News Hindi.

 

Read more Articles on

Recommended Stories

बेकार प्लास्टिक की बोतलें करें कमाल, घर पर बनाएं सुंदर Mini Garden
इनडोर प्लांट से होम डेकोर, 6 यूनिक आइडिया करेंगे कमाल