Grow Pathos Plant in Water: पाथोस प्लांट को पानी में कैसे बढ़ाएं? जानें सही स्टेम कैसे चुनें, पानी बदलने के टिप्स, लाइट और फर्टिलाइज़र से तेजी से ग्रोथ के आसान उपाय।

पाथोस प्लांट या मनी प्लांट को जरूरी नहीं है कि आप हमेशा मिट्टी में ही लगाए। रूम डेकोरेशन के लिए आप पानी में भी आसानी से पाथोस प्लांट लगा सकती हैं। इसके लिए आपको कुछ बातों का ध्यान रखना होगा कि प्लांट की पत्तियां पीली न पड़े और न ही सड़ें। आप आसानी से मनी प्लांट को घर के अंदर किसी भी कोने में सजा सकते हैं। जानिए कुछ सिंपल टिप्स के बारे में। 

कट करें हेल्दी स्टेम 

अगर आपके घर में गार्डन में मनी प्लांट लगा हुआ है तो आपको उसमे से हेल्दी स्टेम का चुनाव करना चाहिए ताकि घर के अंदर पानी में प्लांट लगाया जा सके। 4–6 इंच लंबा हेल्दी स्टेम काटें।स्टेम पर कम से कम 2–3 नोड्स जरूर होनी चाहिए। नोड्स की मदद से ही जड़े निकलती हैं। जो भी स्टेम ले रहे हो उसमें सड़े पत्ते शामिल नहीं होने चाहिए। अब नोड्स के नीचे के 1–2 पत्तों को हटा दें ताकि वे पानी में डूबे नहीं। वरना धीरे-धीरे पत्ते सड़ने लगते हैं।

जार में कैसे पानी में लगाएं पाथोस प्लांट?

पाथोस प्लांट को जब भी पानी में लगाएं, तो पानी की क्वालिटी पर भी ध्यान दें। आप फिल्टर या फिर आरओ का पानी इस्तेमाल कर सकते हैं। अगर आप नल का पानी इस्तेमाल कर रहे हैं, तो ध्यान रखें कि उसमें ज्यादा क्लोरीन ना हो। साथ ही जार में पानी भरने के बाद कमरे के ऐसे स्थान पर रखें, जहां पर इनडायरेक्ट ब्राइट लाइट आती हो। अगर आप प्लांट को सीधा धूप में रखेंगे, तो पत्तों के पीले होने की संभावना बढ़ जाएगी। 

और पढ़ें: DIY Tyre Planter: पुराने टायर से गमला कैसे बनाएं?

जार को समय समय पर करें साफ

पानी को आपको कम से कम 5 से 7 दिन में बदलना भी पड़ेगा। अगर आप पानी साफ नहीं करेंगे, तो जार गंदा हो जाएगा और और कुछ समय बाद पानी से बदबू भी आने लगेगी। लगभग 7 से 15 दिनों में छोटे रूट दिखाई देने लगते हैं और 3 से 4 हफ्तों में यह बड़े हो जाते हैं। 

लिक्विड फर्टिलाइजर का करें इस्तेमाल

अगर आपको प्लांट की ग्रोथ तेज दिख रही है, तो आप इसे मिट्टी में भी लगा सकते हैं। चाहे तो हमेशा पानी में रखकर भी कमरे की खूबसूरती को बढ़ा सकते हैं। आप चाहे तो पानी में 1 से 2 बूंद लिक्विड फर्टिलाइजर की मिलाएं। ऐसा करने से भी प्लांट की ग्रोथ अच्छी होती है। एक बात का ध्यान रखें कि जब भी पानी में प्लांट लगाए तो, कभी भी गहरा जार न लें वरना पौधे की जड़ों को ऑक्सीजन कम मिलेगा और सड़ने की संभावना बढ़ जाएगी।

और पढ़ें: 1% भी धूप की जरूरत नहीं ! छांव में उगाएं ये 5 सब्जियां