मुल्तानी मिट्टी का उपयोग यूं तो आपने अपने चेहरे पर जरूर किया होगी। लेकिन कम लोग ये जानते हैं कि मुल्तानी मिट्टी हमारे बालों के लिए भी बहुत अच्छी है और एक शैम्पू के रूप में भी काम कर सकती है।
लाइफस्टाइल डेस्क : मुल्तानी मिट्टी एक ऐसा सुपर इंग्रीडिएंट है जिसका इस्तेमाल खूबसूरती में चार चांद लगाने के लिए किया जाता है। इसमें ऐसे तत्व पाए जाते हैं, जो त्वचा की गहराई से सफाई करते हैं और अतिरिक्त तेल को सोख लेते हैं। साथ ही पिंपल्स ब्लैकहेड्स और स्किन से जुड़ी तमाम समस्याओं का समाधान करते हैं। लेकिन क्या आप जानते हैं कि यह मुल्तानी मिट्टी सिर्फ चेहरे के लिए या हाथ-पैर के लिए ही नहीं बल्कि बालों के लिए भी वरदान है। दरअसल, मुल्तानी मिट्टी आपके स्कैल्प को हाइड्रेट करने में मदद करता है, जो हमारे स्कैल्प ऑयली होने से रोकता है और यह किसी भी बैक्टीरिया के विकास या रूसी को खत्म करने के लिए भी बहुत अच्छा है। एक अध्ययन में यह भी कहा गया है कि मुल्तानी मिट्टी आपके बालों से रसायनों को हटाकर एक क्लीनिंग एजेंट के रूप में काम करती है। ऐसे में आज हम आपको बताते हैं, मुल्तानी मिट्टी से आपको कैसे बाल धोना चाहिए-
स्टेप 1
सबसे पहले किसी भी स्टोर या ऑनलाइन रिटेलर से कुछ मुल्तानी मिट्टी खरीदें। एक बाउल में 2-3 टेबल स्पून मुल्तानी मिट्टी लें और इसका गाढ़ा पेस्ट बनाने के लिए उसमें थोड़ा पानी मिलाएं। इसका एक चिकना पेस्ट बनाएं।
स्टेप-2
अब इस पेस्ट को अपने स्कैल्प और बालों की लंबाई पर लगाएं। आप इसे अपने हाथों से लगा सकते हैं या ब्रश का भी इस्तेमाल कर सकते हैं।
स्टेप-3
मुल्तानी मिट्टी का पेस्ट लगाने के बाद आपको अपने स्कैल्प की अच्छी तरह से मसाज करनी है. इसे अपने स्कैल्प में कम से कम 5 मिनट तक मसाज करें।
स्टेप-4
बालों की मसाज करने के बाद इस पेस्ट को बालों में 10-20 मिनट के लिए छोड़ दें और फिर धो लें। इसके साथ आपको कोई शैम्पू या कंडीशनर लगाने की आवश्यकता नहीं है।
बता दें कि मुल्तानी मिट्टी आपके केमिकल युक्त शैंपू की जगह एक बेहतरीन विकल्प है जो आपके बालों की रक्षा करेगा और उन्हें पोषण देता है। इतना ही नहीं ये बालों में एक्सट्रा ऑयल और गंदगी को भी आसानी से साफ कर देता है।
ये भी पढ़ें- पीरियड्स से पहले क्यों आता है आत्महत्या का ख्याल, जानें क्या होता है PMDD
करवा चौथ पर पहनना है अपनी शादी का लहंगा, तो इस तरह इसे करें स्टाइल, एकदम नया जैसा दिखेगा लुक