
HIV vaccine awareness day: एचआईवी यानी कि एड्स प्रतिरक्षा प्रणाली को कमजोर कर देने वाला वायरल इंफेक्शन है। एड्स हो जाने पर व्यक्ति को विभिन्न संक्रमण होने का खतरा बढ़ जाता है। एड्स का अब तक इलाज नहीं ढूंढा जा सका है लेकिन वायरस को नियंत्रित करने के लिए दवा और वैक्सीन का निर्माण जरूर कर लिया गया है। एड्स की दवा एआरटी का इस्तेमाल करने से वायरस को नियंत्रित किया जा सकता है। एआरटी एक ऐसा दवा संयोजन है जो एड्सस को शरीर में बढ़ने से रोकता है और एड्स पीड़ित व्यक्ति लंबा और स्वस्थ जीवन भी जी सकता है। जानें एचआईवी वैक्सीन अवेयरनेस डे कुछ खास बातें।
भले ही 2030 तक एचआईवी यानी एड्स की महामारी को समाप्त करने का लक्ष्य रखा गया हो लेकिन अभी एड्स को लेकर कई तरह की रिसर्च हो रही हैं। HIV वैक्सीन भी एड्स को फैलने से रोकने के लिए अहम कदम बताया जा रहा है। वहीं एड्स के लिए वैक्सीन के रोल को भी अहम बताया गया है। 18 मई को एचआईवी वैक्सीन अवेयरनेस डे (HIV vaccine awareness day 2025) मनाया जाताहै। एचआईवी वैक्सीन के बारे में जाने 4 अहम बातें।