HIV Vaccine Awareness Day: जानलेवा एड्स नहीं हुआ है खत्म, नहीं जानते होंगे HIV वैक्सीन से जुड़ी 4 बातें

Published : May 17, 2025, 06:35 PM IST
hiv vaccine awareness day

सार

HIV Vaccine Awareness: एचआईवी वैक्सीन अवेयरनेस डे 2025 पर जानें एड्स से बचाव और वायरस नियंत्रण की अहम जानकारी। एचआईवी वैक्सीन, एआरटी दवाएं और प्रिवेंटिव थैरेपी से जुड़ी 4 जरूरी बातें।

HIV vaccine awareness day: एचआईवी यानी कि एड्स प्रतिरक्षा प्रणाली को कमजोर कर देने वाला वायरल इंफेक्शन है। एड्स हो जाने पर व्यक्ति को विभिन्न संक्रमण होने का खतरा बढ़ जाता है। एड्स का अब तक इलाज नहीं ढूंढा जा सका है लेकिन वायरस को नियंत्रित करने के लिए दवा और वैक्सीन का निर्माण जरूर कर लिया गया है। एड्स की दवा एआरटी का इस्तेमाल करने से वायरस को नियंत्रित किया जा सकता है। एआरटी एक ऐसा दवा संयोजन है जो एड्सस को शरीर में बढ़ने से रोकता है और एड्स पीड़ित व्यक्ति लंबा और स्वस्थ जीवन भी जी सकता है। जानें एचआईवी वैक्सीन अवेयरनेस डे कुछ खास बातें।

एआईवी वैक्सीन और एचआईवी की दवा

भले ही 2030 तक एचआईवी यानी एड्स की महामारी को समाप्त करने का लक्ष्य रखा गया हो लेकिन अभी एड्स को लेकर कई तरह की रिसर्च हो रही हैं। HIV वैक्सीन भी एड्स को फैलने से रोकने के लिए अहम कदम बताया जा रहा है। वहीं एड्स के लिए वैक्सीन के रोल को भी अहम बताया गया है। 18 मई को एचआईवी वैक्सीन अवेयरनेस डे (HIV vaccine awareness day 2025) मनाया जाताहै। एचआईवी वैक्सीन के बारे में जाने 4 अहम बातें। 

  1. एचआईवी वैक्सीन का इस्तेमाल स्वस्थ व्यक्ति पर किया जाता है ताकि भविष्य में अगर हो वायरस के संपर्क में आए तो वायरस का उस पर असर ना हो। प्रीवेंटिव एचआईवी वैक्सीन इम्यून सिस्टम को मजबूत बनाने का काम करता है।
  2. चार दशकों बाद भी आज तक FDA की ओर से एचआईवी वैक्सीन अप्रूव्ड नहीं की गई है। साइंटिस्ट अभी भी ऐसी वैक्सीन पर रिसर्च कर रहे हैं जो ट्रीटमेंट को बेहतर बना सके।आप डॉक्टर से इस बारे में अधिक जानकारी ले सकते हैं।
  3. प्रीवेंटिव एचआईवी वैक्सीन लोगों को एचआईवी होने से बचने का काम करती है। यानी स्वस्थ्य व्यक्ति को प्रीवेंटिव एचआईवी वैक्सीन लेने की सलाह दी जाती है।
  4.  अगर किसी व्यक्ति को एचआईवी हो जाता है तो ऐसे में थेराप्यूटिक एचआईवी वैक्सीन दी जाती है जिससे व्यक्ति का इम्यून सिस्टम मजबूत होता है और भविष्य में अन्य इंफेक्शन वाली बीमारियों का खतरा कम हो जाता है।

PREV
Read more Articles on

Recommended Stories

Iron Rich Soup for Winter: पालक और गाजर-बीटरूट सूप के फायदे, सर्दियों में दूर रहेगी बीमारी
2026 में AI Doctor की एंट्री: अब बिना पैसे मिलेगी हेल्थ गाइडेंस, ऐसे रहें फिट