
बदलती लाइफस्टाइल के साथ अब ज्यादातर लोग स्वास्थ्य के लिए सजग हो रहे हैं। हेल्दी खाने से लेकर हेल्थ केयर प्रोडक्ट लोगों की पसंद बनकर उभरे हैं। अब साल 2025 भी समाप्ति की ओर है। ऐसे में जानते हैं कि भारत में लोगों ने Health Product पर पैसा खर्च करना जरूरी समझा। खास बात है कि इसकी डिमांड 20+ से लेकर 80 वर्ष के लोगों के बीच सबसे ज्यादा रही।
इस साल फिटनेस ट्रैकर के साथ Smartwatch पसंदीदा हेल्थ गैजेट बनकर उभरा। यहां पर हार्ट रेट ट्रैकिंग, ब्लड ऑक्सीजन मॉनिटर, स्लीप ट्रैकिंग, स्टेप काउटिंग जैसे फीचर्स मिलते हैं। जो हर वर्ग को खूब पसंद आया। भारत में Boat, Nothing, Apple और सैमसंग गैलेक्सी जैसी कंपनियां एक से बढ़कर एडवांस स्मार्ट वॉच पेश करती हैं।
अब हर रोज BP नापने के लिए डॉक्टर के लिए जाना थोड़ा मुश्किल भरा काम है। ऐसे में डिजिटल ब्लड प्रेशर मॉनिटर इस साल घर-घर में इस्तेमाल किया जाने वाला जरूरी हेल्थ गैजेट बनकर उभरा। इस मशीन को इस्तेमाल करना बहुत आसान है, जहां एक बटन दबाते ही बीपी चेक किया जा सकता है और ये मोबाइल से आसानी से कनेक्ट होता है।
ये भी पढ़ें- India Health: 2026 तक डरावनी 6 हेल्थ महामारी की आशंका! रिपोर्ट चौंका देने वाली
बीपी की तरह डायबिटीज भी आम समस्या बनकर उभरी है। अब हर रोज जाकर शुगर चेक करना थोड़ा मुश्किल है। ऐसे में घर में मशीन लेना ज्यादा भारतीयों को पसंद आया। 2025 में इसकी बिक्री भी खूब आई। अमेजन-फ्लिपकार्ट से बजट के हिसाब से 1-5 हजार रुपए के अंदर ये खरीदी जा सकती है।
ये भी पढ़ें- 2025 में कैंसर की ये दवाइयां हुईं सस्ती ! देखें पूरी लिस्ट
कोविड-19 के बाद लोग जागरूक है। सर्दियों में प्रदूषण से कई लोगों को सांस लेने में दिक्कत होती है। ऐसे में पल्स ऑक्सीमीटर भी खरीदा। ये हार्ट रेट के साथ ब्लड ऑक्सीजन मापने में मदद करता है। यह मशीन अस्थमा पेशेंट के लिए बहुत उपयोगी साबित हुई।
आखिर में नाम आता है एयर प्यूरीफायर का। दीवाली के बाद इसकी डिमांड में ज्यादा बढ़ोत्तरी देखी गई। ऑनलाइन-ऑफलाइन 3-10 हजार रुपए की रेंज में बढ़िया एयर प्यूरीफायर खरीदा जा सकता है।