सिट्रस फ्रूट के साथ ऑक्सालेट से भरपूर फूड लेने से 'खतरा'
अगर आपको भी पालक , चुकंदर या पत्तेदार सब्जियों को खट्टे फलों के साथ जूस बनाकर पीना पसंद है तो तुरंत बंद कर देना चाहिए। यह किडनी को नुकसान पहुंचाता है। विटामिन सी से भरपूर फल शरीर में ऑक्सलेट की मात्रा को बढ़ा देते हैं। अधिक मात्रा में इसे पीने से शरीर में ऑक्सालेट क्रिस्टल बनने लगते हैं जो किडनी में जाकर जमा हो जाते हैं। जिससे किडनी की बीमारी या पथरी हो सकती है।