Corona Update: यूपी में बढ़ा कोरोना का प्रकोप, देशभर से आई राहत भरी खबर

Published : Jun 21, 2025, 03:12 PM IST
corona cases in india today update

सार

Corona update: उत्तर प्रदेश में कोरोना के मामले बढ़े, लखनऊ, नोएडा और गाजियाबाद में नए वेरिएंट का असर। जानिए देशभर में कोरोना की ताजा स्थिति और सावधानियों की जानकारी।

Corona Latest Update: देश भर में बढ़ते कोरोना के मामले के बीच उत्तर प्रदेश में ज्यादा मामले सामने आने की खबर आई है। देश के विभिन्न राज्यों में कोरोना का नया वेरिएंट लोगों को संक्रमित कर रहा है।

उत्तर प्रदेश में कोरोना का कहर

उत्तर प्रदेश में पिछले 24 घंटे में 30 में कोरोना के मामले आए हैं। इस वक्त उत्तर प्रदेश में एक्टिव मामलों की संख्या 255 हो गई है। प्रदेश में गौतम बुद्ध नगर में सबसे ज्यादा 155 कोरोना पेशेंट्स हैं। वहीं लखनऊ में 37 और गाजियाबाद में 20 मामलें आएं है। कल लखनऊ के साथ ही गाजियाबाद में कोविड-19 के नए वेरिएंट से संक्रमित होने की बात सामने आई जिसमें एक शिशु के साथ लड़की भी शामिल थी। 

लखनऊ के किंग जॉर्ज मेडिकल यूनिवर्सिटी में तीन डॉक्टर भी कोरोना से संक्रमित हो गए। लखनऊ शहर में कुल पॉजिटिव मामलों की संख्या 17 हो गई है और पिछले 24 घंटे में 10 में मामले सामने आए हैं। देश के विभिन्न राज्यों में भी कोरोना के नए मामलें सामने रहे हैं लेकन डॉक्टर्स के मुताबिक घबराने की जरूरत नहीं है।

इंदौर में भी छा रहा है कोविड संक्रमण

इंदौर में शुक्रवार को कोरोना के 5 नए पॉजिटिव मामले मिले हैं। सभी लोग इंदौर के रहने वाले हैं। इस वक्त इंदौर में 61 एक्टिव केस हैं। वही 145 से ज्यादा लोग अब तक संक्रमित हो चुके हैं। 

देशभर में कोरोना के कम हो रहे मामलें

देशभर में कोरोना से संक्रमित होने वाले लोगों की संख्या कम हो गई है। शनिवार सुबह तक कोरोना के एक्टिव मामलों की संख्या 5,012 दर्ज की गई। पिछले 6 दिनों में कोरोना के मामलों में कमी देखने को मिली है। पिछले 24 घंटे में 1 मौत की खबर सामने आई है। पब्लिक हेल्थ एक्सपर्ट्स ने लोगों को सावधान रहने की सलाह दी है। साथ ही किसी तरह के लक्षण दिखने पर डॉक्टर को दिखाने की सलाह भी दी गई है।

 

PREV
Read more Articles on

Recommended Stories

2025 में छाए ये 3 फिटनेस ट्रेंड: 10K स्टेप्स, 75 Hard और 20 मिनट मॉर्निंग योगा
तो क्या अंडों से हो सकता है कैंसर? इस खुलासे ने किया लोगों को परेशान, जानें सच