Covid19 latest update:कोरोना की तेज रफ्तार पड़ी थोड़ी धीमी, 24 घंटे में 1 मौत की खबर

Published : Jun 13, 2025, 02:04 PM IST
corona patient dies in jaipur

सार

Corona: भारत में कोरोना मामलों में गिरावट दर्ज की गई है। केरल में बुजुर्ग की मौत, महाराष्ट्र में अब तक सबसे ज्यादा 21 मौतें। अयोध्या में भी कोरोना फैलने की खबर सामने आई है। 

Corona update: तेजी से बढ़ते कोरोना के मामलों के बीच अब राहत की खबर सामने आई है। भारत में कोविड-19 संक्रमण के मामलें कई दिनों बाद कम हुए हैं। 24 घंटे में केवल 1 व्यक्ति की मौत की खबर आई है। देश के विभिन्न राज्यों में कोरोना के मामले लगातार बढ़ रहे थे लेकिन जानकारी के अनुसार संक्रमण से पीड़ितों की संख्या अब हुई है।

हालांकि केरल में 82 साल की बुजुर्ग व्यक्ति की संक्रमण के कारण मौत हो गई। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय में 13 जून को कोविड को लेकर आकड़े जारी किए, जिसके मुताबिक देश भर में एक्टिव मामलों की संख्या 7,131 हो चुकी है। जबकि 12 जून को कोरोना मरीजों की संख्या 154 दर्ज की गई थी। यानी कि कोरोना के एक्टिव मामले लगभग 23 गिर गए हैं। वहीं 24 घंटे में गुजरात में सबसे ज्यादा 77 केस दर्ज किए गए हैं। जबकि 230 मामले घट गए हैं।

मामले में केरल और मौतों में महाराष्ट्र आगे

भले ही कोरोना के संक्रमण  के कारण केरल सबसे ज्यादा प्रभावित हुआ हो और ज्यादा मरीज सामने आया हो लेकिन महाराष्ट्र में सबसे ज्यादा मौतें हुए हैं। अब तक महाराष्ट्र में कोरोना के कारण 21 मौतें जबकि केरल में कोरोना के नए वेरिएंट से 20 लोग मर चुके हैं।

अयोध्या में भी फैल रहा कोरोना

उत्तर प्रदेश के अयोध्या में भी कोरोना के मामले सामने आए हैं। अयोध्या में गुरुवार को चार लोग कोरोना से संक्रमित मिले। इसमें राम जन्मभूमि परिसर का एक श्रमिक भी शामिल है। वहीं महिला अस्पताल में एक नर्स की कोरोना से संक्रामित हो गई। 2 लोग लखनऊ में भी कोरोना संक्रामित पाए गए जिनका उपचार अस्पताल में हो रहा है। सीएमओ ने बताया है कि संक्रमित लोगों के लिए जिला में अस्पतालों में बेड सुरक्षित किए गए हैं और साथ में दवाइयां दी जा रही। लोगों से घर के बाहर मास्क पहनकर जाने की सलाह दी गई है।

PREV
Read more Articles on

Recommended Stories

Diabetes Diet: डाबिटीज रहेगा सौ प्रतिशत कंट्रोल में, बस खाने की इन आदतों में करें बदलाव
Carrort Juice: सेहत को मिलेगा तगड़ा फायदा, जब हर सुबह गाजर के जूस में मिलाकर पिएंगे ये चीजें