
देशभर में कोरोना वायरस के केस फिर से बढ़ रहे हैं, अब तक देश में एक्टिव केस की संख्या 1083 हो गई है। देशभर में कोरोना के सबसे ज्यादा केस केरल में है, यहां अबतक एक्टिव केस 430 हैं। मंगलवार यानी 28 मई को कर्नाटक में 36 केस, गुजरात में 17, हरियाणा में 3 नए केस, बिहार में 5 केस के साथ, गुजरात के 13 मरीज ठीक हुए हैं। देश के अन्य हिस्सों के साथ नॉर्थ इस्ट से भी कोरोना के मामले सामने आने लगे हैं। 29 मई को अरुणाचल प्रदेश में 2 महिलाओं के कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आए हैं। जिसमें एक महिला को बुखार और हल्की खांसी है, तो वहीं दुसरी महिला में इस तरह के कोई लक्षण नहीं हैं।
उत्तर प्रदेश प्रदेश में 78 साल के एक बुजुर्ग की कोरोना इलाज के दौरान मृत्यु हो गई है, यूपी में कोरोना से ये पहली मौत है। यूपी के अलावा राजस्थान, महाराष्ट्र, बंगाल, कर्नाटक और मध्य प्रदेश को मिलाकर अब तक कोरोना से 11 मौत हो चुकी है, फिरोजबाद को मिलाकर अब तक कुल मृत्यु 12 हो चुके हैं।
29-30 मई को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी यूपी और बिहार के दौरे पर रहेंगे, जिसे लेकर स्वास्थ्य मंत्रालय हाई अलर्ट पर है। इसे लेकर गाइडलाइन निकाली गई है कि जो भी पीएम मोदी से 100 मीटर के दायरे पर रहेगा उन सभी की कोरोना का जांच होगी।