Covid-19 Daily Update: कोरोना से हुई 12 मौतें, 1083 केस के साथ फिर से पैर पसार रहा है कोविड, PM मोदी के यूपी-बिहार दौरे में खास व्यवस्था

Published : May 28, 2025, 01:14 PM IST
covid 19

सार

देशभर में कोरोना के मामले बढ़ रहे हैं, केरल में सबसे ज़्यादा एक्टिव केस। पीएम मोदी के दौरे के मद्देनज़र स्वास्थ्य मंत्रालय हाई अलर्ट पर। कई राज्यों में मौतें भी दर्ज।

देशभर में कोरोना वायरस के केस फिर से बढ़ रहे हैं, अब तक देश में एक्टिव केस की संख्या 1083 हो गई है। देशभर में कोरोना के सबसे ज्यादा केस केरल में है, यहां अबतक एक्टिव केस 430 हैं। मंगलवार यानी 28 मई को कर्नाटक में 36 केस, गुजरात में 17, हरियाणा में 3 नए केस, बिहार में 5 केस के साथ, गुजरात के 13 मरीज ठीक हुए हैं। देश के अन्य हिस्सों के साथ नॉर्थ इस्ट से भी कोरोना के मामले सामने आने लगे हैं। 29 मई को अरुणाचल प्रदेश में 2 महिलाओं के कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आए हैं। जिसमें एक महिला को बुखार और हल्की खांसी है, तो वहीं दुसरी महिला में इस तरह के कोई लक्षण नहीं हैं।

उत्तर प्रदेश प्रदेश में 78 साल के एक बुजुर्ग की कोरोना इलाज के दौरान मृत्यु हो गई है, यूपी में कोरोना से ये पहली मौत है। यूपी के अलावा राजस्थान, महाराष्ट्र, बंगाल, कर्नाटक और मध्य प्रदेश को मिलाकर अब तक कोरोना से 11 मौत हो चुकी है, फिरोजबाद को मिलाकर अब तक कुल मृत्यु 12 हो चुके हैं।

पीएम मोदी के बिहार दौरे में खास व्यवस्था

29-30 मई को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी यूपी और बिहार के दौरे पर रहेंगे, जिसे लेकर स्वास्थ्य मंत्रालय हाई अलर्ट पर है। इसे लेकर गाइडलाइन निकाली गई है कि जो भी पीएम मोदी से 100 मीटर के दायरे पर रहेगा उन सभी की कोरोना का जांच होगी।

देश में ये हैं कोरोना के हाल

  • महाराष्ट्र- अब तक महाराष्ट्र में 208 मौत हो गई है, इसके साथ ही यहां देश भर में सबसे ज्यादा मौत यानी 5 लोगों की कोरोना के कारण मृत्यु हो चुकी है।
  • केरल- केरल में अब तक देशभर में सबसे ज्यादा एक्टिव केस रजिस्टर किए गए हैं, जिसमें 2 मौत के साथ 430 एक्टिव केस हैं।
  • राजस्थान- राजस्थान में अब तक 22 केस सामने आए हैं और इसके साथ ही 2 मौत यहां भी हो चुकी है।
  • मध्यप्रदेश- मध्यप्रदेश की बात करें तो यहां 1 की मृत्यु हो चुकी और यहां एक्टिव केस 5 दर्ज किए गए हैं।
  • कर्नाटक- कर्नाटक की बात करें तो यहां अब तक 100 कोरोना केस अपडेट हुए हैं और एक मरीज की मृत्यु रिपोर्ट की गई है।
  • यूपी- उत्तर प्रदेश में अब तक 30 कोरोना के मरीज और एक की मृत्यु हुई है।

PREV
Read more Articles on

Recommended Stories

Kids Eyesight Improvement: अगर आपके बच्चे की नजर कमजोर हो रही है, तो तुरंत दें ये 6 चीजें
Iron Rich Soup for Winter: पालक और गाजर-बीटरूट सूप के फायदे, सर्दियों में दूर रहेगी बीमारी