लीवर खराब होने के छिपे संकेत, क्या आप इनसे अनजान हैं?

त्वचा का पीलापन, पेट में पानी भरना, खुजली, अचानक वजन घटना जैसे लक्षण लिवर की समस्या की ओर इशारा कर सकते हैं। इन लक्षणों को नज़रअंदाज़ न करें और डॉक्टर से सलाह लें।

rohan salodkar | Published : Oct 30, 2024 4:55 AM IST

हमारे शरीर के लिए लिवर एक बेहद ज़रूरी अंग है। लिवर से जुड़ी कोई भी समस्या आगे चलकर जानलेवा भी साबित हो सकती है। लिवर सिरोसिस, फैटी लिवर, लिवर कैंसर जैसे कई लिवर के रोग होते हैं। लेकिन अगर शुरुआती लक्षणों को पहचान कर इलाज शुरू कर दिया जाए, तो बड़े खतरे से बचा जा सकता है।  

त्वचा और आंखों का सफेद हिस्सा पीला पड़ना लिवर की खराबी का एक प्रमुख संकेत है। ज़्यादा बिलीरुबिन बनने पर ऐसा होता है। पेट में पानी भरना, पेट फूलना, पेट दर्द, पैरों और चेहरे पर सूजन, ये सभी लिवर की बीमारी के लक्षण हो सकते हैं। शरीर में अचानक वज़न बढ़ना और पानी भरना भी लिवर की समस्या की ओर इशारा करते हैं। पेट और पैरों में पानी भरने से सूजन आती है। शरीर में खुजली होना भी लिवर की बीमारी से जुड़ा हो सकता है। शरीर पर ज़रा सी चोट लगने पर भी अगर खून रुकने का नाम न ले, तो यह लिवर की समस्या का संकेत हो सकता है। लिवर कुछ ऐसे प्रोटीन बनाता है जो खून जमाने में मदद करते हैं। अगर यह प्रक्रिया बाधित होती है, तो यह लिवर की बीमारी का लक्षण हो सकता है। 

Latest Videos

पेशाब का रंग लाल या गहरा होना, या मल के रंग में बदलाव को नज़रअंदाज़ नहीं करना चाहिए। उल्टी, भूख न लगना, अचानक वज़न घटना भी लिवर की बीमारी के लक्षण हो सकते हैं। बहुत थकान कई बीमारियों का लक्षण हो सकता है, लेकिन लिवर खराब होने पर भी बहुत थकान और कमज़ोरी महसूस हो सकती है। 

ध्यान दें: अगर आपको ये लक्षण दिखाई दें, तो खुद इलाज करने की कोशिश न करें, बल्कि डॉक्टर से सलाह ज़रूर लें। डॉक्टर की सलाह के बाद ही बीमारी की पुष्टि करें।

Share this article
click me!

Latest Videos

Congress LIVE: मुंबई, महाराष्ट्र में रमेश चेन्निथला और नाना पटोले द्वारा प्रेस वार्ता
Diwali 2024: दिवाली पर भूलकर भी न करें ये गलतियां, नाराज हो जाएंगी मां लक्ष्मी!
राम आएंगे... दीपों से जगमग होगी अयोध्या, योगी करेंगे राजतिलक 500 साल बाद होगी ऐतिहासिक दिवाली
Ayodhya Deepotsav: हेलीकॉप्टर से उतरे प्रभु राम, CM योगी ने खुद खींचा रथ और किया राज्याभिषेक
दिवाली पर इस खास मंदिर में लगता है कुंवारों का मेला, फटाफट हो जाती है शादी!