पागलों जैसा प्यार करने वाला पति चाहिए? जानें क्या है Obsessive Love Disorder ?

पति या पत्नी को जरूरत से ज्यादा प्यार करने का क्या मतलब है? क्या यह एक मानसिक समस्या है? यह Obsessive Love Disorder क्या है?

बहुत से लोगों को लगता है कि जिससे उनकी शादी होगी वो उन्हें बेहद प्यार करेगा। खासकर लड़कियां इस मामले में एक कदम आगे होती हैं। लड़का अमीर होना चाहिए, अच्छी तरह सेटल्ड होना चाहिए। विदेश से लौटा हुआ होना चाहिए, इतनी संपत्ति होनी चाहिए... मैं जीवन भर उसके पैसों का मजा लूंगी... ऐसी सोच रखने वाली लड़कियों का एक वर्ग होता है, तो कुछ ऐसी भी होती हैं जो चाहती हैं कि मेरा पति मुझे छोड़कर किसी और से प्यार न करे। मुझे छोड़कर कहीं न जाए। मुझे छोड़कर किसी और को देखे भी नहीं, मुझे पागलों की तरह प्यार करे... ऐसे में सपनों का कोई अंत नहीं होता है। ऐसे सपने देखकर भगवान से मांगने से पहले OLD नाम की मानसिक बीमारी के बारे में जान लेना चाहिए!

जी हां। OLD यानी हमारे समाज में भी ऐसी मानसिकता वाले कुछ लोग हैं। OLD का मतलब है Obsessive Love Disorder. यानी प्यार का अजीबोगरीब जुनून। ज़ी कन्नड़ पर प्रसारित होने वाला धारावाहिक लक्ष्मी निवास के दर्शकों को यह आसानी से समझ आ जाएगा। इस सीरियल के हीरो जयंत को अपनी पत्नी से सिर्फ प्यार नहीं है, बल्कि ये Obsessive Love Disorder है। यही वजह है कि उसे हर पल अपनी पत्नी पर शक बना रहता है। ऐसा नहीं है कि वो शक का भूत है। कुछ पुरुषों और महिलाओं को भी शक होता है। अगर पति-पत्नी किसी के साथ हंसते-बोलते हैं तो वे इसे बर्दाश्त नहीं कर पाते हैं। लेकिन यहां जयंत का किरदार ऐसा नहीं है। उसे प्यार का जुनून है। पत्नी को जो चाहिए वो सब करता है। लेकिन शर्त यही है कि वो सिर्फ उसकी ही रहे।

Latest Videos

अब यह स्थिति यहां तक आ गई है कि उसने घर के अंदर सीसीटीवी लगवा दिए हैं। घर के बाहर अब सीसीटीवी लगा दिए गए हैं। वैसे पत्नी किसी और मर्द के साथ नहीं, औरतों के साथ भी बात नहीं करनी चाहिए। कुछ भी हो वो सिर्फ मेरी होनी चाहिए, यही उसकी मनोस्थिति है। अपने पति से पागलों जैसा प्यार करने की चाहत रखने वाली लड़कियों के लिए जयंत एक मिसाल है। जाह्नवी पर पति जयंत का हद से ज्यादा प्यार, परवाह दर्शकों को असहनीय लग रहा है। यहां तक कि इस हद तक का प्यार टूटने की संभावना ज्यादा होती है। वैसे जाह्नवी ही पति जयंत के प्यार में डूबी हुई है। लेकिन, वह उसके इस स्वभाव को लेकर चिंतित है।

तो ऐसे जुनून कितने लोगों को होता है, यह जानने के लिए अगर शोध रिपोर्टों को देखें तो 0.1 लोगों में यह जुनून पाया जाता है। यह समस्या महिलाओं की तुलना में पुरुषों में अधिक होती है। जैसा कि पहले कहा गया है कि इसे शक का भूत कहना गलत होगा। यह अत्यधिक प्रेम का परिणाम है। कहते हैं न अति सर्वत्र वर्जयेत, यहां भी वही बात लागू होती है। इसका एकमात्र इलाज मनोचिकित्सक से इलाज कराना है। क्या इसका मतलब ये लोग पागल हैं? ऊपर से तो नहीं, कोई कहेगा अपनी पत्नी का कितना ख्याल रखता है। लेकिन इसका दर्द वही जानता है जो इसे झेल रहा होता है। इस सीरियल में एक बार पहले भी जयंत ने अपनी पत्नी के लिए डॉक्टर का हाथ तोड़ दिया था। यह प्रेम की पराकाष्ठा है! अब कहिये भगवान वर देने से पहले.…

Share this article
click me!

Latest Videos

मोहन भागवत के बयान पर क्यों बिफरे संत, क्या है नाराजगी की वजह । Mohan Bhagwat
'सोना सस्ता लहसुन अभी भी महंगा' सब्जी का भाव जान राहुल हैरान । Rahul Gandhi Kalkaji Sabzi Market
जौनपुर में कब्रिस्तान के बीचो-बीच शिवलिंग, 150 या 20 साल क्या है पूरी कहानी? । Jaunpur Shivling
'अब पानी की नो टेंशन' Delhi Election 2025 को लेकर Kejriwal ने किया तीसरा बड़ा ऐलान
LIVE 🔴: बाबा साहेब का अपमान नहीं होगा सहन , गृहमंत्री अमित शाह के खिलाफ बर्खास्तगी की उठी मांग'