Signs of Heart Blockage: हार्ट ब्लॉकेज के इन 5 लक्षण को ना करें नजरअंदाज

Published : Jan 08, 2026, 11:40 AM IST

आजकल हार्ट में ब्लॉकेज के मामले दिन-ब-दिन बढ़ते जा रहे हैं। दिल तक खून कोरोनरी आर्टरी के ज़रिए पहुंचता है। जब इसमें कोलेस्ट्रॉल जम जाता है और खून का बहाव ठीक से नहीं हो पाता, तब यह समस्या होती है।  

PREV
17
हार्ट में ब्लॉकेज? इन पांच लक्षणों को नज़रअंदाज़ न करें

आजकल हार्ट ब्लॉकेज के मामले बढ़ रहे हैं। यह तब होता है जब कोरोनरी आर्टरी में कोलेस्ट्रॉल जमने से खून का बहाव रुक जाता है। पहले यह 60 से ज़्यादा उम्र वालों में होता था, पर अब युवाओं में भी आम है।

27
कोलेस्ट्रॉल जमने पर दिल को खून पंप करने में मुश्किल होती है

पटियाला के मणिपाल अस्पताल के डॉ. संदीप ठक्कर के अनुसार, कोलेस्ट्रॉल जमने पर दिल को खून पंप करने में मुश्किल होती है, जिससे शरीर को कम ऑक्सीजन मिलती है। इससे ऐसे लक्षण दिख सकते हैं जो दिल से जुड़े न लगें।

37
सीढ़ियां चढ़ते या थोड़ी दूर चलने पर सांस फूलना

सांस लेने में तकलीफ इसका पहला लक्षण है। कुछ सीढ़ियां चढ़ने या थोड़ी दूर चलने पर सांस फूलना, खून के बहाव में कमी का संकेत देता है।

47
सीने में बेचैनी एक और लक्षण है

सीने में बेचैनी एक और लक्षण है। सीढ़ियां चढ़ते या तेज चलते समय सीने में भारीपन या दबाव महसूस होना खून के बहाव में कमी का संकेत हो सकता है।

57
बहुत ज़्यादा थकान दिल की खराबी का एक लक्षण है।

थकान महसूस होना इस बात का संकेत हो सकता है कि दिल सिकुड़ी हुई धमनियों के कारण ज़्यादा मेहनत कर रहा है। बहुत ज़्यादा थकान दिल की खराबी का एक लक्षण है।

67
दिमाग में खून का दौरा ठीक न होने से चक्कर आ सकते हैं

चक्कर आना भी एक और लक्षण है। जब दिमाग में खून का दौरा ठीक से नहीं होता, तो डिहाइड्रेशन या थकान के कारण चक्कर आ सकते हैं।

77
एक्सपर्ट्स के मुताबिक, सीने में दर्द दिल की बीमारी का लक्षण है

एक्सपर्ट्स के मुताबिक, सीने में दर्द दिल की बीमारी का एक लक्षण है। खासकर एक्सरसाइज के दौरान होने वाले सीने के दर्द को हल्के में नहीं लेना चाहिए।

Read more Photos on

Recommended Stories