क्या आप भी हैं जेन-जेड 'बोर्ग' शराब पीने के लती ? सेहत के लिए है खतरनाक…जानें क्या कहते हैं हेल्थ एक्सपर्ट

Published : May 23, 2024, 07:42 AM ISTUpdated : May 23, 2024, 09:39 AM IST
Rave Party

सार

जेन जेड छात्रों के बीच काफी लोकप्रिय शराब है। लेकिन इस शराब को पीने की आदत आपकी सेहत बिगाड़ सकती है। विशेषज्ञों ने इसे लेकर कुछ खास  चेतावनी जारी की है।  

हेल्थ डेस्क। कॉलेज गोइंग छात्रों के बीच जेन जेड काफी पसंदीदा शराब है। लेकिन सावधान हो जाएं क्योंकि स्वास्थ्य विशेषज्ञों ने इसे लेकर ‘BORG’ पर चेतावनी जारी की है। नेशनल कैपिटल पॉइजन सेंटर के मुताबिक BORG शराब आम तौर पर दिन की पार्टियों में यूज होती है। इसमें लोग गैलन आकार के प्लास्टिक के जग में मिले शराब को पीते हैं जो कई एल्कोल्हिक चीजों से बना होता है।  

नेशनल कैपिटल पॉइजन सेंटर के अनुसार BORG शराब आम तौर स्टूडेंट्स ज्यादा पीते हैं। इसे यूथ के बीच "डार्टीज" के रूप में जाना जाता है। इसे पीने का भी खास अंदाज है। इस शराब को किसी ग्लास या बोतन से नहीं पीते हैं बल्कि एक गैलन आकार के प्लास्टिक जग होता है जिसमें इस खास शराब का मिक्सचर होता है।  ये एल्कोहल काफी पावरफुल होता है। 

जान का खतरा भी बन सकती है ये गैलेन वाली शराब
वोडका या कुछ अन्य आसुत अल्कोहल के साथ पानी और नशे को बढ़ाने वाले कुछ केमिकल्स के साथ ही इसमें एक इलेक्ट्रोलाइट पाउडर या कुछ अन्य ड्रिक्स मिली होती है जो इसके स्वाद को और भी बढ़ाता है। वोदका या कुछ अन्य आसुत अल्कोहल के साथ-साथ पानी, एक स्वाद बढ़ाने वाला पदार्थ, और एक इलेक्ट्रोलाइट पाउडर या पेय से युक्त होता है। विशेषज्ञों की माने तो इसे जग में पीए जाने के पीछे कारण ये है कि अन्य मैटीरियल की तुलना में कहीं अधिक अल्कोहल होता है। यह इतना खतरनाक हो सकता है कि अक्सर पीने वालों के लिए ये जान का खतरा भी बन सकता है। 

PREV

Recommended Stories

Diabetes Diet: डाबिटीज रहेगा सौ प्रतिशत कंट्रोल में, बस खाने की इन आदतों में करें बदलाव
Carrort Juice: सेहत को मिलेगा तगड़ा फायदा, जब हर सुबह गाजर के जूस में मिलाकर पिएंगे ये चीजें