रूखे बालों के लिए 6 असरदार घरेलू नुस्खे, जबरदस्त है 5वां उपाय

रूखे बालों से परेशान हैं? शहद, दही, केला, एवोकाडो, एलोवेरा और मेथी जैसे घरेलू नुस्खों से पाएं मुलायम और चमकदार बाल।

क्या रूखे बाल आपकी चिंता का कारण बन रहे हैं? कुछ हेयर पैक की मदद से आप बालों के रूखेपन को दूर कर सकते हैं। आइए जानते हैं ऐसे ही कुछ हेयर पैक के बारे में। 

पहला नुस्खा

Latest Videos

दो टेबल स्पून शहद और आधा कप दही मिलाकर अपने स्कैल्प और बालों पर लगाएं। 30 मिनट बाद धो लें। 

दूसरा नुस्खा

एक केले को अच्छी तरह से मैश करके पेस्ट बना लें। फिर उसमें एक टेबल स्पून शहद और नारियल का तेल मिलाकर बालों में लगाएं। 30 मिनट बाद धो लें। 

तीसरा नुस्खा 

पके हुए एवोकाडो के गूदे में एक टेबल स्पून शहद और जैतून का तेल मिलाएं। अब इस मिश्रण को अपने स्कैल्प और बालों पर अच्छी तरह लगाएं। 20 मिनट बाद धो लें। 

चौथा नुस्खा

एलोवेरा जेल और नारियल तेल को मिलाकर बालों में लगाने से भी रूखेपन से राहत मिलती है। 

पांचवां नुस्खा

मेथी के दाने भिगोकर रखें और सुबह उस पानी से बालों को धोएं। यह बालों के लिए बहुत फायदेमंद होता है।  

छठा नुस्खा 

नारियल तेल से स्कैल्प पर मालिश करने से भी बालों का रूखापन दूर होता है।

Share this article
click me!

Latest Videos

महाकुंभ 2025 में रुद्राक्ष का मुकुट वाले बाबा, लोगों ने जमकर लिया आशीर्वाद
Kho Kho WC 2025: राजस्थान की पहली अंतर्राष्ट्रीय खो खो चैंपियन निर्मला भाटी से EXCLUSIVE INTERVIEW
'मैंने भारत को जिताने की कोशिश की': बी. चैत्रा, जिनके ड्रीम रन ने देश को खो खो विश्व कप जीताया
'हर-हर भोले नमः शिवाय' महाकुंभ 2025 में थाईलैंड से आए श्रद्धालुओं ने गाया भजन और श्लोक
महाकुंभ में गौतम अडाणी, खुद बनाया महाप्रसाद और भक्तों को भी बांटा । Gautam Adani at MahaKumbh 2025