क्या सच में कोलेजन बनाती है घी?
देसी घी में हेल्दी फैट्स शरीर को विटामिन A, D, E और K को बेहतर तरीके से एब्जॉर्ब करने में मदद करते हैं। ये विटामिन हड्डियों, इम्यून सिस्टम और हार्मोन बैलेंस के लिए जरूरी होते हैं। इसके अलावा घी में विटामिन A और K स्किन हेल्थ के लिए अहम हैं। खासतौर पर विटामिन K, कोलेजन प्रोडक्शन में मदद करता है, जिससे स्किन सैगिंग से बचती है।