इंडियन साइंटिस्ट का कमाल, निडिल फ्री COVID-19 वैक्सीन जानें क्यों है बेहतर?

हैदराबाद के इंडियन इम्यूनोलॉजिकल लिमिटेड ने पहली निडिल फ्री इंट्रा नाजल बूस्टर वैक्सीन डेवलप की है। SARS-CoV-2 के खिलाफ तैयार की गई वैक्सीन इम्यूनिटी को बेहतर बनाएगी।

rohan salodkar | Published : Aug 28, 2024 7:12 AM IST / Updated: Aug 28 2024, 12:54 PM IST

हेल्थ डेस्क: हैदराबाद के इंडियन इम्यूनोलॉजिकल लिमिटेड ने SARS-CoV-2 के खिलाफ पहली निडिल-फ्री इंट्रा-नाजल बूस्टर वैक्सीन डेवलप की है। ये वैक्सीन इम्यूनिटी को बढ़ाने में मदद करेगी और साथ ही इंफेक्शन से लड़ने में प्रभावी साबित होगी। निडिल से डरने वाले लोगों के लिए निडिल-फ्री वैक्सीन प्रभावी कदम माना जा रहा है। जानिए क्या खास है निडिल फ्री कोविड-19 वैक्सिन में। 

बिना दर्द के नाक से ले सकेंगे वैक्सीन

Latest Videos

इंडियन इम्यूनोलॉजिकल लिमिटेड (IIL) की ओर से इंट्रानेजल वैक्सीन डेवलप की गई है जो बिना इंजेक्शन के नाक की मदद से ली जा सकेगी। ग्रिफथ यूनिवर्सिटी की मदद से तैयार की गई वैक्सीन को बिना किसी परेशानी के आसानी से लिया सकेगा। वहीं नाक से दी जाने वाली वैक्सीन के संबंध में एक स्टडी भी सामने आई है जो बताती है कि नई वैक्सीन क्यों खास है।

निडिल फ्री COVID-19 वैक्सीन मजबूत करेगी इम्यूनिटी

कोविड-19 म्यूकोसल वैक्सीन न सिर्फ निडिल फोबिक (इंजेक्शन से डरने वाले लोग) लोगों के लिए गेम चेंजर है बल्कि वैक्सीन डिस्ट्रीब्यूशन में भी बेहतर कदम साबित होगी। इसकी मदद से ज्यादा से ज्यादा लोगों को आसानी से कोविड-19 वैक्सीन दी जा सकेगी। नेशनल कम्युनिकेशंस में पब्लिश रिपोर्ट के मुताबिक नाक से दी जाने वाली वैक्सीन के बारे में पिछले चार सालों से रिसर्च किया जा रहा है। प्रोफेसर महालिंगम के अनुसार वैक्सीन को सीडीओ-7 एन-1 कहा जा सकता है। वैक्सीन की एक डोज से ही बीमारी से सुरक्षा मिलेगी और इम्यूनिटी मजबूत होगी।

बूस्टर वैक्सीन की तरह करेगी काम

कोविड-19 म्यूकोसल वैक्सीन को बूस्टर वैक्सीन के तौर पर लोगों को दिया जाएगा। एक साल तक वैक्सीन सुरक्षा प्रदान करेगी। साथ ही वैक्सीन के एडवर्स रिएक्शन नहीं होंगे। वैक्सीन को बनाने में वायरस का इस्तेमाल किया गया है जिसके कारण अधिक इम्यूनिटी मिलेगी। सिंगल एंटीजन से तैयार वैक्सीन में ये फायदा नहीं मिलता है। प्रमुख लेखक डॉ. जियांग लियू के अनुसार SARS-CoV-1 को बेअसर करने में वैक्सीन पूरी तरह से सुरक्षित है।

और पढ़ें: फैली दुनिया की सबसे घातक बीमारी, आंखों से खून निकाल देता है Eye Bleeding Virus

एक खेल से कॉमेडिन Tanmay Bhat ने किया 50 KG वजन कम, गजब है Weight loss Technique

Share this article
click me!

Latest Videos

Bulldozer Action पर Asaduddin Owaisi ने BJP को जमकर धोया
कार से हो सकता हैं कैंसर! 99% गाड़ियों में है खतरा
Akhilesh Yadav LIVE: माननीय राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव की प्रेस वार्ता
नक्सली सोच से लेकर भ्रष्टाचार के जन्मदाता तक, PM Modi ने जम्मू में कांग्रेस को जमकर सुनाया
दिल्ली सरकार की नई कैबिनेट: कौन हैं वो 5 मंत्री जो आतिशी के साथ लेंगे शपथ