Kareena Fitness : 44 में भी नहीं दिखेगी Extra चर्बी, करीना की तरह 5 योगा करें Try

Published : May 17, 2025, 01:26 PM IST

Kareena Fitness :चालीस के पार भी करीना कपूर खान की फिटनेस आज भी बॉलीवुड की नई हीरोइनों को टक्कर देती है। करीना का योगा रूटीन और कुछ खास एक्सरसाइज ही उनके स्लिम फिगर का राज़ है।

PREV
110
“मैं वज़न कम करना चाहती हूँ” - ये बात बेबो की फिटनेस ट्रेनर अंशुका परवानी ने कभी नहीं सुनी। वे कहती हैं, “करीना हमेशा फिटनेस पर ध्यान देती हैं। और कभी-कभी कमर का साइज़ ठीक रखने के लिए योगासन करती हैं।
210
करीना को देखकर लगता है जैसे उनके गालों पर हमेशा टॉर्च की रोशनी पड़ रही हो, इतनी चमकदार उनकी त्वचा है। असल में करीना ने अपने शरीर को इसी तरह से बनाया है। उनकी जो चमक है, वो सिर्फ़ ऊपरी नहीं है। वो अंदर से आती है।
310
चालीस के पार भी करीना का ग्लैमर आज भी बॉलीवुड की नई हीरोइनों को टक्कर देता है। क्योंकि बेबो उम्र के साथ अपने शरीर को समझकर देखभाल करने में विश्वास रखती हैं। और शुरू से ही योगासन की आदी हैं।
410
इस हीरोइन जैसा स्लिम फिगर पाने के लिए आपको भी अपने डेली रूटीन में ये कुछ योगासन शामिल करने होंगे। ठीक जैसे अंशुका करीना को कराती हैं।
510
उस तरह के ‘एनिमल फ्लो’ एक्सरसाइज, पेट के निचले हिस्से की मांसपेशियों को मज़बूत करने वाली एक्सरसाइज, कार्डियोवैस्कुलर एक्सरसाइज और योगासन आपको भी करने होंगे।
610

 त्रिकोणासन: इस आसन से जांघों और घुटनों की ताकत बढ़ती है। साथ ही, कमर के दोनों तरफ की चर्बी घटाकर मांसपेशियों को सुडौल बनाता है यह आसन। इसके अलावा यह शरीर के ऊपरी हिस्से में जमा अतिरिक्त चर्बी घटाने में भी मदद करता है।

710

 नौकासन: पेट और कमर के निचले हिस्से की मांसपेशियों को सुडौल बनाने के लिए सबसे अच्छा योगासन नौकासन को कहा जा सकता है। नियमित नौकासन करने से पेट की चर्बी कम करने में मदद मिलती है। साथ ही पीठ, कमर और कमर के निचले हिस्से की अतिरिक्त चर्बी घटाने में भी मदद करता है। फ्लैट पेट के लिए नौकासन कारगर है।

810

अर्धमत्स्येन्द्रासन: बैठकर रीढ़ की हड्डी में मोड़ देने वाला यह आसन शरीर के अंदरूनी अंगों को शुद्ध करता है। शरीर के मेटाबॉलिज्म की दर बढ़ाता है। पेट की मांसपेशियों को भी सुडौल बनाता है। जिसका हर एक पहलू स्लिम कमर के लिए ज़रूरी है।

910

 भुजंगासन: कमर और शरीर के पिछले हिस्से की मांसपेशियों को मज़बूत बनाने के साथ-साथ भुजंगासन पेट की चर्बी घटाने के लिए भी फायदेमंद है। गलत पोस्चर से होने वाली समस्याओं से भी राहत मिल सकती है।

1010

 वशिष्ठासन: वशिष्ठासन साइड प्लैंक जैसा है। कमर के दोनों तरफ की मांसपेशियों को सुडौल बनाने, कमर और पेट की चर्बी घटाने के लिए यह आसन फायदेमंद है। साथ ही नियमित वशिष्ठासन करने से हाथों की मांसपेशियां भी सुडौल होती हैं। ‘कोर मसल’ यानी पेट और उसके निचले हिस्से की मांसपेशियों की ताकत बढ़ती है।

Read more Photos on

Recommended Stories