Hair Care: मेकअप प्रोडक्ट कंपनी की हैं मालकिन फिर भी घरेलू टिप्स से हेयर केयर करती हैं Katrina Kaif

सार

Hair care tips: "कैटरीना कैफ के नैचुरल हेयर केयर टिप्स से बालों की हेल्दी ग्रोथ पाएं! प्याज, नारियल तेल और एवोकाडो से बने इस खास तेल से बालों को मजबूत और घना बनाएं। जानें इसका आसान होममेड तरीका!"

Katrina Kaifs Natural Hair Care Tips: कैटरीना कैफ भले ही मेकअप प्रोजेक्ट को लेकर ऐड करती नजर आती हैं लेकिन वो अपने खूबसूरती बढ़ाने के लिए नैचुरल प्रोडक्ट पर भरोसा करती हैं। कैटरीना कैफ बालों की हेल्दी ग्रोथ के लिए घर में बना स्पेशल तेल इस्तेमाल करती है। आईए जानते हैं हेल्दी बालों के लिए कैटरीना कैफ कौन सा तेल लगाती हैं।

कैटरीना बालों में लगाती हैं स्पेशल तेल (Katrina applies special oil to her hair)

किचन में उपस्थित सामग्रियों को मिलाकर कैटरीना कैफ बालों के लिए तेल तैयार करती हैं। कैटरीना एक बार बता चुकी हैं कि उनकी सासू मां ने बालों की हेल्दी ग्रोथ के लिए गजब ऑयल रेसिपी बताई थी। बालों के लिए हेल्दी ऑयल बनाने के लिए प्राकृतिक तेल का इस्तेमाल किया जाता है जिसमें प्याज, एवोकाडो और नारियल तेल मिलाया जाता है। ये तेल केमिकल मुक्त होता है और बालों को जड़ों से मजबूती देता है।

Latest Videos

नेचुरल हेयर ऑयल बनाने की विधि (How to make natural hair oil)

एक पेन में सबसे पहले नारियल का तेल डाले उसमे कटा हुआ प्याज और आवाले का पाउडर मिलाएंहल्की आंच में प्यास को तब तक भूने जब तक कि वह गोल्डन ब्राउन ना हो जाए।अब आप मैश किया हुआ एवोकाडो और अपने पसंदीदा एसेंशियल ऑयल की ड्रॉप को पैन में डालें। तैयार मिश्रण को छान लें और एक बॉटल में भर लें। आप सूखे बालों की जड़ों में तेल लगाकर मालिश करें। 4 से 5 घंटे में आप बालों को वॉश कर सकती हैं। 

होममेड हेयर ऑयल के फायदे (benefits of natural hair oil)

बालों में प्याज, आंवले और एवोकाडो से बना नैचुरल ऑयल लगाने से हेयर फॉल की समस्या कम होती है और बाल मजबूत बनते हैं। साथ ही बालों का वॉल्यूम भी बढ़ता है। जिन लोगों को फ्रिजी हेयर की समस्या है वो भी कैटरीना कैफ का नैचुरल हेयर ऑयल चुन सकते हैं।

Hair Care: बालों का झड़ना होगा बंद, बस रसोई में रखे इस पीले दाने को ऐसे करें यूज

Share this article
click me!

Latest Videos

Akhilesh Yadav ने हंसकर पूछा सवाल, Amit Shah ने ले ली मौज! #Shorts
Waqf Amendment Bill: Lok Sabha में बिल पेश, मुस्लिम समाज ने कुछ यूं दिखाया समर्थन