
Malaika Arora Morning Detox Drink: बॉलीवुड एक्ट्रेस मलाइका अरोड़ा अपनी फिटनेस और ग्लोइंग स्किन के लिए जानी जाती हैं। उनकी डाइट और मॉर्निंग रूटीन कई लोगों के लिए इंस्पिरेशन है। हाल ही में मलाइका ने एक पोडकास्ट में बातचीत के दौरान ये शेयर किया कि वह रोज सुबह एक खास सीड्स डिटॉक्स ड्रिंक पीती हैं, जिसे वो रात में तैयार करती हैं। इसमें जीरा, अजवायन और सौंफ का कमाल का कॉम्बिनेशन है। जो कि न सिर्फ गट हेल्थ को मजबूत करता है बल्कि बॉडी को डिटॉक्सिफाई करने में भी मदद करता है। अगर आप भी फिटनेस लवर हैं और चााहते हैं कि एक सिंपल से ड्रिंक से आपकी हेल्थ और गट की कई सारी प्रॉब्लम का सॉल्युशन हो, तो आप इस ड्रिंक को जरूर ट्राई करें।
इसे भी पढ़ें- Saumya Tandon Healthy Habits: 'मैंने कभी डाइटिंग नहीं की’, जानें 'गोरी मैम' के छरहरे फिगर का राज
मलाइका का कहना है कि यह ड्रिंक डाइजेस्टीव हेल्थ को मजबूत बनाता है। जीरा और अजवायन पाचन को दुरुस्त करते हैं जबकि सौंफ गैस और ब्लोटिंग से राहत देती है।
रातभर भिगोए बीज बॉडी से टॉक्सिन्स को बाहर निकालते हैं। इससे मेटाबॉलिज्म तेज होता है और वेट मैनेज करने में मदद मिलती है।
आयुर्वेद के अनुसार अजवायन और जीरा पित्त को प्रज्वलित करते हैं यानी पाचन की आग को तेज करते हैं। इससे खाना अच्छे से डाइजेस्ट होता है और एनर्जी भी बढ़ती है।
इसे भी पढ़ें- Janhvi Kapoor Skincare Secret: लगेंगी परम सुंदरी, आजमाएं जाह्नवी कपूर की मिनिमलिस्ट रूटीन और DIY नुस्खे
सौंफ और जीरे में एंटीऑक्सीडेंट्स होते हैं जो इम्यून सिस्टम को मजबूत करते हैं। इससे शरीर मौसमी बीमारियों से बचा रहता है।
डिटॉक्स ड्रिंक बॉडी को साफ करता है और ब्लड प्यूरीफाई करता है। इसका असर स्किन और हेयर पर दिखता है- चेहरे पर नेचुरल ग्लो आता है और बाल हेल्दी रहते हैं।