दादा जी डिनर नहीं करते थे और फिट थे
'सिर्फ एक बंदा काफी है' (sirf ek banda kafi hai) मूवी में मनोज बाजपेयी नजर आने वाले हैं। इस मूवी के प्रमोशन के दौरान दिए गए एक इंटरव्यू में उन्होंने बताया कि पिछले 14 साल से वो रात में कुछ नहीं खाते हैं। उन्होंने बताया कि उनके दादा जी भी रात में डिनर नहीं करते थे। वो कहते हैं मैंने सोचा कि यार मेरे दादा तो बहुत डबल पतले थे। और बहुत ही फिट रहते थे। तो चलों इसे मैं भी करके देखता हूं।