Aster Guardians Global Nursing award: 60 साल की मार्गरेट हेलेन शेफर्ड को पुरस्कार, यह दिग्गज हस्तियां रहीं मौजूद

इंटरनेशनल नर्स दिवस के मौके पर लंदन के क्वीन एलिजाबेथ सेंटर में एस्टर गार्जियंस ग्लोबल नर्सिंग अवार्ड कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस मौके पर यूनाइटेड किंगडम की मार्गरेट हेलेन शेफर्ड को विनर घोषित किया गया है।

International Nurse Day. इंटरनेशनल नर्स दिवस के मौके पर लंदन के क्वीन एलिजाबेथ सेंटर में एस्टर गार्जियंस ग्लोबल नर्सिंग अवार्ड कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस मौके पर यूनाइटेड किंगडम की 60 वर्षीय नर्स मार्गरेट हेलेन शेफर्ड को विजेता घोषित किया गया और पुरस्कार दिया गया। मार्गरेट ने डायबिटीज के क्षेत्र में सराहनीय काम किया है। उनके समर्पण को देखते हुए उन्हें एस्टर गार्जियंस ग्लोबल नर्सिंग अवार्ड से सम्मानित किया गया। इस दौरान हेल्थकेयर सेक्टर की कई दिग्गज हस्तियां मौजूद रहीं। अंतरराष्ट्रीय नर्स दिवस के मौके पर बेहतर काम करने वाली नर्सेज को सम्मानित किया जाता है।

यूके की मार्गरेट हेलेन शेफर्ड विजेता घोषित

Latest Videos

इंटरनेशनल नर्स दिवस के मौके पर लंदन के क्वीन एलिजाबेथ द्वितीय सेंटर में एक पुरस्कार समारोह का आयोजन किया गया। इस अवार्ड फंक्शन के दौरान एस्टर गार्जियंस ग्लोबल नर्सिंग अवार्ड 2023 का पुरस्कार यूके की मार्गरेट हेलेन शेफर्ड को दिया गया। इसकी घोषणा एस्टर डीएम हेल्थकेयर के संस्थापक अध्यक्ष और प्रबंध निदेशक डॉ. आजाद मूपेन द्वारा की गई। यह पुरस्कार रॉयल कॉलेज ऑफ नर्सिंग की प्रेसीडेंट शीला सोब्रानी के साथ ही यूके गवर्नमेंट में स्वास्थ्य सुधार कार्यालय में उप मुख्य सार्वजनिक स्वास्थ्य नर्स प्रोफेसर जेमी वॉटरॉल और एस्टर डीएम हेल्थकेयर की उप प्रबंध निदेशक अलीशा मूपेन, एस्टर डीएम हेल्थकेयर टीजे विल्सन मौजूदगी में दिया गया।

12 मई को क्यों मनाते हैं इंटरनेशनल नर्स दिवस

बता दें कि अंतरराष्ट्रीय नर्स दिवस मनाने की शुरुआत 1965 से हुई। इसे सबसे पहले इंटरनेशनल काउंसिल ऑफ नर्स (ICN) द्वारा मनाया गया था। हालांकि, इसे पारंपरिक तौर पर 1974 से हर साल 12 मई को मनाया जाता है। फ्लोरेंस नाइटिंगेल का जन्म इसी दिन 1820 में हुआ था। उन्हें देखकर ही नर्सिंग क्षेत्र में महिलाओं को आने की प्रेरणा मिली। फ्लोरेंस को युद्ध में घायल और बीमार सैनिकों की सेवा के लिए आज भी याद किया जाता है।

यह भी पढ़ें

International Nurses Day 2022: आखिर क्यों 12 मई को ही मनाया जाता है इंटरनेशनल नर्स डे

Share this article
click me!

Latest Videos

चुनाव नियमों में बदलाव को कांग्रेस की Supreme Court में चुनौती, क्या है पूरा मामला । National News
'अब पानी की नो टेंशन' Delhi Election 2025 को लेकर Kejriwal ने किया तीसरा बड़ा ऐलान
जौनपुर में कब्रिस्तान के बीचो-बीच शिवलिंग, 150 या 20 साल क्या है पूरी कहानी? । Jaunpur Shivling
मोहन भागवत के बयान पर क्यों बिफरे संत, क्या है नाराजगी की वजह । Mohan Bhagwat
LIVE 🔴: बाबा साहेब का अपमान नहीं होगा सहन , गृहमंत्री अमित शाह के खिलाफ बर्खास्तगी की उठी मांग'