4 घंटे में पैड नहीं बदला तो हो सकता है कैंसर, Period Pad से जुड़ी शॉकिंग बातें

Period Pad Shocking Things:  भारत में सिर्फ महिलाओं 36% ही सैनिटरी नैपकिन का उपयोग करती हैं। हालांकि इनमें भी कई महिलाओं को ये पता नहीं है कि हर 4 घंटे में पैड बदलते रहना चाहिए। जानें पैड से होने वाले बड़े खतरे।

Shivangi Chauhan | Published : May 28, 2024 11:51 AM IST

15
4 घंटे में पैड नहीं बदला तो हो सकता है कैंसर

28 मई को दुनियाभर में मेंस्ट्रुअल हाइजीन डे मनाया जा रहा है। आपको जानकर हैरानी होगी कि भारत की 355 मिलियन मासिक धर्म वाली महिलाओं में से सिर्फ 36% ही सैनिटरी नैपकिन का उपयोग करती हैं। हालांकि इनमें भी कई महिलाओं को ये पता नहीं है कि हर 4 घंटे में पैड बदलते रहना चाहिए। जानें पैड से होने वाले बड़े खतरे।

25
यूरिनरी ट्रैक इंफेक्शन

अगर आप मासिक धर्म में स्वच्छता का ध्यान नहीं रखते हैं और एक ही पैड कई घंटों तक रखे रहते हैं तो आपके यूरिनरी ट्रैक में इंफेक्शन का खतरा हो सकता है।

35
फंगल इंफेक्शन का खतरा

एक ही पैड या सैनिटरी नैपकिन को लंबे समय तक इस्तेमाल करने से बचें। इससे फंगल इंफेक्शन हो सकता है। एक ही पैड को 24 घंटे से अधिक समय तक लगाए रखने से योनि में बैक्टीरिया बढ़ जाते हैं और इससे गुप्तांगों का पीएच स्तर भी बिगड़ सकता है।

45
सर्वाइकल कैंसर

जी हां, आपने उसे सही पढ़ा है। मासिक धर्म के दौरान उचित स्वच्छता न रखने से भी आपको सर्वाइकल कैंसर का खतरा हो सकता है।

55
हेपेटाइटिस बी का खतरा

सैनिटरी पैड बदलने के तुरंत बाद हाथ न धोने से यीस्ट संक्रमण या यहां तक ​​कि हेपेटाइटिस बी का भी खतरा हो सकता है। इसीलिए हमेशा ध्यान रखें और अपने हाथ अवश्य धोएं।

Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos

Recommended Photos