What foods are high in oil| समोसे-कचौड़ी से ज़्यादा तेल चिप्स, बिस्किट, चॉकलेट में? जानिए पैकेज्ड फ़ूड के छिपे खतरे और हेल्दी रहने के उपाय।
हालही में प्रधानमंत्री ने एक भाषण के दौरान कहा कहा कि हमें तेल से भरपूर खाद्य पदार्थों को लेकर सतर्क रहना चाहिए। लेकिन कहानी यहीं खत्म नहीं होती… हम सब मानते हैं कि समोसा, कचौड़ी और पकोड़े तले हुए होते हैं और इनमें तेल की मात्रा अधिक होती है। लेकिन क्या आपने कभी सोचा है कि आपके पसंदीदा पैकेज्ड स्नैक्स—जैसे चिप्स, बिस्किट, चॉकलेट और आइसक्रीम—भी तेल से लबालब भरे होते हैं? और अक्सर तो इनमें समोसे और कचौड़ी से भी ज्यादा तेल होता है!
आइए कुछ चौंकाने वाले फैक्ट्स देखें:
एक 39g किटकैट चॉकलेट में 150g पानी पुरी से 4 गुना ज्यादा तेल होता है!
एक छोटा पैकेट लेज चिप्स में 2 समोसों से 2 गुना ज्यादा तेल होता है!
समस्या सिर्फ स्ट्रीट फूड तक सीमित नहीं है।
असली खतरा पैक्ड और प्रोसेस्ड फूड्स से भी है, जिन्हें हम हेल्दी समझकर खाते रहते हैं।
तो अब क्या करें?
स्ट्रीट फूड को पूरी तरह छोड़ने की जरूरत नहीं, लेकिन पैकेज्ड स्नैक्स को भी समझदारी से चुनना चाहिए।
घर पर बने हेल्दी स्नैक्स (भुने चने, मूंगफली, मखाने, फ्रूट्स) को प्राथमिकता दें।
फूड लेबल्स जरूर पढ़ें – तेल, ट्रांस फैट और हाई कैलोरी वाले पैकेज्ड स्नैक्स से बचें।
इन चार फूड्स में होता है समोसा-कचौड़ी से ज्यादा तेल