पाकिस्तानी एक्ट्रेस का 7 दिनों में 8 Kg वजन कम, Diet सुन उड़ जाएंगे होश!

पाकिस्तानी अभिनेत्री निमरा खान ने 7 दिनों में 8 किलो वजन कम किया। जानें क्रैश डाइट के साइड इफेक्ट्स, जैसे हार्ट प्रॉब्लम्स, मसल्स वीकनेस और हेयर फॉल। स्वास्थ्य के लिए सही डाइट अपनाएं।

हेल्थ डेस्क: पाकिस्तानी अभिनेत्री निमरा खान ने एक हफ्ते में करीब 8 किलो वजन कम किया। 34 साल की अभिनेत्री ने बताया कि भले ही उन्होंने तेजी से वजन कम किया हो लेकिन ये काम खतरे से खाली नहीं था। निमरा रोजाना खाने में ग्रीन टी, ग्रीन सेब और अंडे का सफेद भाग खाती थीं। हेल्थ एक्सपर्ट क्रैश डाइट से वेट लॉस को ठीक नहीं मानते हैं। क्रैश डाइट लेने से हार्ट संबंधी समस्या, बालों का झड़ना, स्लो मेटाबॉलिज्म और मूड में बदलाव जैसे साइड इफेक्ट्स दिखाई पड़ते हैं। आइए जानते हैं क्रैश डाइट के दुष्प्रभाव के बारे में। 

7 दिनों तक क्रैश डाइट से वेट लॉस

निमरा खान ने करीब एक हफ्ते तक डाइट में तीन चीजों का सेवन किया। हर 3 घंटे में हरा सेब, 2 घंटे में ग्रीन टी उनके रूटीन में शामिल थी। एक्ट्रेस गुनगुना पानी में शहद-नींबू मिलाकर दिन की शुरूआत करती थीं।साथ ही चिया सीड्स का भी सेवन उनके एनर्जी लेवल को मेंटेन रखता था। निमरा का कहना है कि क्रैश डाइट लोग 3 दिन से ज्यादा फॉलो नहीं कर पाते लेकिन उन्होंने 7 दिनों तक क्रैश डाइट फॉलो किया। इस कारण से 7 दिनों में 8 किलो वजन कम हो गया। क्रैश डाइट से वजन कम करना धीमे-धीमे शरीर को नुकसान पहुंचाता है। 

Latest Videos

क्रैश डाइट का हार्ट पर बुरा प्रभाव

जब कम कैलोरी वाली डाइट ली जाती है तो हार्ट में फैट की मात्रा बढ़ने लगती है। इस कारण से सांस फूलना, हार्ट रेट अचानक से बढ़ जाना आदि समस्याएं पैदा होने लगती हैं। कभी भी वजन कम करने के लिए अचानक से कैलोरी की मात्रा को कम करना ठीक नहीं होता है। आप इस बारे में डॉक्टर से अधिक जानकारी ले सकते हैं। 

मांसपेशिया होती हैं कमजोर

एक्सपर्ट की सलाह के बाद वजन कम करने से शरीर में दुष्प्रभाव नहीं होते हैं। वहीं जब अचानक से खाने में कैलोरी की मात्रा कम कर दी जाती है तो इसका सीधा नुकसान मांसपेशियों में पड़ता है। कम कैलोरी लेने से मसल्स का द्रव्यमान कम हो जाता है। इस कारण से व्यक्ति को कमजोरी महसूस होती है। 

न्यूट्रीशन की कमी से हेयर फॉल 

क्रैश डाइट लेने से शरीर में कई दुष्प्रभाव दिखाई देते हैं। अचानक से बालों का झड़ना भी क्रैश डाइट के दुष्प्रभाव में शामिल है। बालों को पोषण देने के लिए भरपूर मात्रा में प्रोटीन, हेल्दी फैट्स, विटामिन और कुछ मिनरल्स, बायोटीन, सेलेनियम, जिंक की जरूरत होती है। जब बालों को पोषण नहीं मिलता है तो बाल झड़ने शुरू हो जाते हैं।

और पढ़ें: इस देश में फैल रहा 'डिंगा डिंगा' वायरस, जानें लक्षण और बचाव के उपाय

Share this article
click me!

Latest Videos

क्या हिजबुल्लाह की कमान संभालेगा नसरल्लाह का बेटा? । Hassan Nasrallah । Hezbollah news
Yogi Adityanath: सनातन धर्म ही भारत का राष्ट्रीय धर्म #Shorts
PM Modi के सामने Loksabha में विपक्ष लगाता रहा जय भीम के नारे, चेतावनी भी बेअसर । Ambedkar Amit Shah
Exclusive: चश्मदीद ने बताया जयपुर अग्निकांड का मंजर, कहा- और भी भयानक हो सकता था हादसा!
नोटिस या पूछताछ... आखिर संसद धक्का कांड में Rahul Gandhi पर क्या एक्शन लेगी दिल्ली पुलिस?