अस्थमा अटैक आने के लक्षण ( Asthma Attack Symptoms)
अस्थमा अटैक के लक्षण व्यक्ति और व्यक्ति के उम्र पर निर्भर करते हैं। इसके अलग-अलग लक्षण लोगों में दिखाई देते हैं। मसलन-
सांस लेने में तकलीफ
खांसी आना
गले में घरघराहट की आवाज आना
गले और चेस्ट की मसल्स का सिकुड़ना
सीने में दर्द और अकड़न
छाती में दबाव महसूस होना
नाखूनों और होंठ का नीला पड़ जाना
बोलने, खाने और निगलने में दिक्कत
इनहेलर का इस्तेमाल करने के बाद भी परेशानी होना।
नींद नहीं आना