प्रोटेस्ट कैंसर की सर्जरी के बाद ब्लीडिंग सहित हो सकती हैं इतनी समस्याएं

Prostate cancer surgery and complications: प्रोस्टेट कैंसर सर्जरी के बाद यूरीनरी इंकॉन्टिनेंस, ब्लड लॉस, ब्लैडर नेक कॉन्ट्रेक्चर जैसी जटिलताओं का सामना हो सकता है। यूरोलॉजिस्ट डॉ. जॉयदीप घोष से जानिए प्रोटेस्ट कैंसर सर्जरी के बाद संभावित दिक्कतें।

हेल्थ डेस्क: पुरुषों में प्रोटेस्ट कैंसर की समस्या दिन प्रति दिन बढ़ रही है। इस समस्या से किसी भी पुरुष का सामना हो सकता है। सितंबर माह को प्रोटेस्ट कैंसर के रूप में मनाया जाता है। खास मौके पर टाइम्स नाऊ को दिए इंटरव्यू में यूरोलॉजिस्ट और ट्रांसप्लांट सर्जन डॉ. जॉयदीप घोष ने प्रोटेस्ट कैंसर की जटिलताओं के बारे में बताया। आप भी जानिए कि प्रोटेस्ट कैंसर की सर्जरी कराने के बाद किन दिक्कतों का सामना करना पड़ सकता है।

यूरीनरी इंकॉन्टिनेंस

Latest Videos

जब सर्जरी के दौरान स्फिंचर की मसल्स घायल हो जाती हैं तो यूरीनरी इंकॉन्टिनेंस (मूत्र का रिसाव) की समस्या का खतरा बना रहता है। स्फिंचर मसल्स में ब्लड सप्लाई भी प्रभावित हो सकती है। डॉक्टर सर्जरी के बाद सॉल्ट वाले फूड्स, कुछ दवाएं और अधिक तरल पदार्थ लेने से मना करते हैं ताकि बार-बार यूरिन पास न करना पड़े।

प्रोटेस्ट कैंसर के बाद ब्लड लॉस

प्रोस्टेट कैंसर की सर्जरी रोबोटिक की जाती है। ऐसे में बहुत कम चांस होते हैं कि ब्लीडिंग की समस्या का सामना करना पड़े। 1 से 2% लोगों को प्रोटेस्ट कैंसर की सर्जरी के बाद ब्लीडिंग होने की संभावना रहती है। आप इस बारे में डॉक्टर से अधिक जानकारी ले सकते हैं।

ब्लैडर नेक कॉन्ट्रेक्चर

जब ब्लैडर के नीचे की तरफ ऊतकों में खिचांव और निशान पड़ जाते हैं तो इस कंडीशन को ब्लैडर नेक कॉन्ट्रेक्चर (BNC) कहते हैं। प्रोस्टेट कैंसर का ये भी बड़ा कॉम्प्लिकेशन माना जाता है। डॉक्टर ऐसी कंडीशन में एल्फा-ब्लॉकर्स ड्रग थेरिपी लेने की सलाह दे सकते हैं।

थ्रोम्बोम्बोलिक इवेंट्स

जब वेंस में खून जमने लगता है तो इसे थ्रोम्बोम्बोलिक इवेंट्स के नाम से जाना जता है। प्रोस्टेट कैंसर सर्जरी के बाद आपको समय-समय पर डॉक्टर से मिलना चाहिए। अगर किसी भी तरह की समस्या महसूस हो रही हो तो तुरंत डॉक्टर से जांच कराएं।

और पढ़ें: मंकीपॉक्स के लक्षण, बचाव और क्या करें अगर आपको संदेह हो?

 

Share this article
click me!

Latest Videos

Kharmas 2024: दिसंबर में कब से लग रहे हैं खरमास ? बंद हो जाएंगे मांगलिक कार्य
Sambhal Jama Masjid: संभल में क्या है जामा मस्जिद सर्वे से जुड़ा विवाद? 10 प्वाइंट में समझें सबकुछ
'भविष्य बर्बाद न करो बेटा' सड़क पर उतरे SP, खुद संभाला मोर्चा #Shorts #Sambhal
जय भवानी' PM Modi बोले- महाराष्ट्र में सुशासन और विकास की जीत, झूठ-छल-फरेब की हुई हार
एकनाथ शिंदे या देवेंद्र फडणवीस... कौन होगा महाराष्ट्र का अगला सीएम? डिप्टी सीएम ने साफ कर दी तस्वीर