
गर्मी का मतलब है तेज धूप, लू, शरीर से पानी और मिनरल्स का कम होना। ऐसे में खुद को प्राकृतिक तरीके से ठंडा और हाइड्रेटेड रखना जरूरी है। पानी, जूस, लस्सी, गन्ने का रस, नींबू पानी, बहुत कुछ पी सकते हैं। लेकिन लस्सी या जूस हमेशा नहीं मिलते, पर गन्ने का रस या नींबू पानी आसानी से मिल जाता है। इन दोनों का स्वाद तो अच्छा है ही, साथ ही इनमें कई हेल्थ लाभ भी हैं। अब सवाल ये है कि इन दोनों में से कौन सा ज्यादा फायदेमंद है? किसके लिए कौन सा ज़्यादा सही रहेगा, आइए जानते हैं।
गन्ने का रस और नींबू पानी, दोनों ही गर्मी में शरीर को ठंडा और हाइड्रेटेड रखकर ताज़गी देते हैं। लेकिन किसकी क्या जरूरत है, या कोई और स्वास्थ्य समस्या है तो उसके हिसाब से चुनना चाहिए। जैसे, डायबिटीज के मरीजो को गन्ने का रस बिल्कुल नहीं पीना चाहिए। क्योंकि गन्ने का रस ब्लड शुगर बढ़ा सकता है। अगर आप वजन कम करना चाहते हैं तो गन्ने का रस अच्छा ऑप्शन नहीं है। ऐसे में नींबू पानी आराम से पी सकते हैं। वहीं अगर बहुत देर से कुछ नहीं खाया है या बहुत थकान है तो गन्ने का रस पीने से तुरंत ऊर्जा मिलती है।