यूपी में दहशत का माहौल, वायरल बीमारी बढ़ने से सकते में मेडिकल डिपार्टमेंट, इस तरह करें बचाव

Published : Aug 13, 2023, 08:40 AM IST
Viral-diseases-infected-patients-increases-in-UP

सार

उत्तर प्रदेश के अस्पतालों में संक्रमित बीमारियों से मरीजों की संख्या बढ़ने से पूरा मेडिकल डिपार्टमेंट सकते में है और इसे लेकर सावधानी बरतने को कहा जा रहा है।

हेल्थ डेस्क: इस समय पूरे भारत में संक्रमित बीमारियों का खतरा तेजी से पैर पसार रहा है। आई फ्लू के अलावा भी कई ऐसी संक्रमण फैलाने वाली बीमारियां है, जो बच्चों से लेकर बड़ों तक को संक्रमित कर रही है। इसी बीच उत्तर प्रदेश के कानपुर से हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है, जहां पर मौसम में बदलाव के दौरान वायरल बीमारियां कहर बरपा रही है और इसके चलते कानपुर के सबसे बड़े अस्पताल उर्सला के ओपीडी डिपार्टमेंट के सामने मरीजों की लंबी लाइनें लगी हुई है। डॉक्टर ने बताया कि ज्यादातर केस बुखार, डायरिया और त्वचा रोग से संबंधित है।

यूपी में वायरल बीमारियां बरपा रही कर

मौसम में लगातार बदलाव के कारण संक्रामक बीमारियों का कहर तेजी से बढ़ता जा रहा है और अस्पतालों में हजारों की संख्या में हर दिन लोग पहुंच रहे हैं। जिनमें से किसी को बुखार, किसी को डायरिया, किसी को फ्लू और घबराहट जैसी स्थिति भी देखी जा रही है। उर्सला अस्पताल में वायरल बुखार और डेंगू वार्ड प्रभारी डॉ बीरबल ने इस स्थिति से बचने के संकेत दिए हैं और कहा है कि जिला प्रबंधन और स्वास्थ्य विभाग वायरल बुखार और डेंगू से संक्रमित लोगों के लिए अलग वार्ड आरक्षित कर रहा है। हालांकि, लोगों को घबराने की जरूरत नहीं है, क्योंकि अभी तक मरीजों में कोई गंभीर लक्षण नजर नहीं आए हैं।

इस तरह वायरल बीमारियों से करें बचाव

1. वायरल बीमारियों से बचने के लिए सबसे पहले तो आपको अपने आसपास और घर भी साफ सफाई रखने की बहुत ज्यादा जरूरत है।

2. अगर कोई भी शख्स बाहर से आ रहा है तो पहले वह अपने हाथों को धोए या नहाए उसके बाद ही घर के लोगों और अन्य चीजों को छुएं।

3. संक्रमण से बचने के लिए आप लोगों के पास जाने से बचे और दूर से ही संपर्क करें। हाथ मिलाने और गले मिलने से बचें।

4. बीमार होने पर घर पर ही रहे।

5. बदलते मौसम में मास्क जरूर लगाएं।

6. नॉनवेज खाने से बचें और हेल्दी शाकाहारी डाइट लें।

7. बुखार आने पर माथे पर ठंडी पट्टियां रखें और जल्द से जल्द डॉक्टर से संपर्क करें।

और पढ़ें- Kidney stone diet: किडनी से स्टोन को निकाल फेंकेगा बाहर, डाइट में शामिल करें ये 6 फूड्स

PREV

Recommended Stories

2025 में कैंसर की ये दवाइयां हुईं सस्ती ! देखें पूरी लिस्ट
Foot Therapy: करेले और नीम की ऐसी फूट थेरेपी, जो बॉडी और स्किन के लिए है फायदेमंद