
Winter Skincare Oils: सर्दियों में स्किन बहुत जल्दी ड्राई, खुरदुरी और रूखी हो जाती है। ऐसे में सही तेल का इस्तेमाल करना जरूरी होता है, क्योंकि सर्दियों में मॉइश्चराइजर भी फेल हो जाते हैं और स्किन ड्राई लगने लगती है, इसलिए रात को सोने से पहले अगर थोड़े से तेल से स्किन की मसाज की जाए तो स्किन में सॉफ्टनेस आती है। साथ ही खुरदुरापन भी कम हो जाता है, लेकिन सवाल ये है कि सर्दी में कौन सा तेल चेहरे पर लगाना चाहिए? तो आइए हम आपको बताते हैं...
बादाम का तेल विटामिन ई के गुणों से भरपूर होता है। ये शुष्क त्वचा को अंदर से पोषण देता है, स्किन को नरम चमकदार और शाइनिंग बनाता है।
जोजोबा ऑयल बहुत ज्यादा स्टिकी नहीं होता है, इसलिए हर स्किन टाइप के लिए सेफ है। खासकर ये ऑयली स्किन या एक्ने प्रोन स्किन वाले भी आसानी से यूज कर सकते हैं। सर्दियों में ये आपकी त्वचा को मुलायम बनाता है, साथ ही पिंपल्स को भी कम करता है।
और पढ़ें- Winter में लगाएं 5 तरह के होममेड फेसपैक, स्किन रहेंगे गुलाब से सॉफ्ट
आर्गन ऑयल न केवल सर्दियों में स्किन को सॉफ्ट और ग्लोइंग बनाता है, बल्कि ये एंटी एजिंग गुणों से भी भरपूर है। 30+ के बाद आर्गन ऑयल से चेहरे की मसाज करने से साइंस ऑफ एजिंग नहीं होती है। ये तेल बहुत ही लाइटवेट होता है, जिससे ग्लोइंग लुक मिलता है।
जैतून का तेल इजीली अवेलेबल होता है। इससे मसाज करने से ड्राइनेस और खुजली से राहत मिलती है। रात को सोने से पहले जैतून के तेल की मसाज करनी चाहिए। आप इसे स्किन और बालों पर भी लगा सकते हैं।
ये भी पढ़ें- नारियल तेल से बेबी मालिश करें या नहीं? सर्दियों में डॉक्टर की जरूरी सलाह
कैस्टर ऑयल में डीप मॉइस्चराइजिंग गुण पाए जाते हैं। खासकर, स्किन की दरारें, रूखे फटे हिस्से जैसे एडी या हाथ पैरों के लिए ये बहुत ही फायदेमंद होता है। अगर आपकी स्किन सेंसिटिव है, तो कैस्टर ऑयल के साथ आप थोड़ा सा कोकोनट या फिर ऑलिव ऑयल मिला सकते हैं।