विश्व स्वास्थ्य संगठन की पूर्व मुख्य वैज्ञानिक सौम्या स्वामीनाथन ने कहा है कि एचएमपीवी वायरस से घबराने की ज़रूरत नहीं है। उन्होंने सामान्य सर्दी और बुखार जैसी सावधानियां बरतने की सलाह दी है। कर्नाटक और गुजरात में तीन बच्चों में यह वायरस पाया गया है।
विश्व स्वास्थ्य संगठन की पूर्व मुख्य वैज्ञानिक सौम्या स्वामीनाथन ने कहा है कि एचएमपीवी से डरने की कोई बात नहीं। यह वायरस पहले से मौजूद है और सांस की समस्या पैदा करता है। इसके लक्षण हल्के होते हैं।
सौम्या स्वामीनाथन ने सलाह दी है कि लोग सर्दी-जुकाम जैसी सावधानियां बरतें।
मास्क पहनें, भीड़ से बचें, सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करें, हाथ-पैर धोते रहें। गंभीर लक्षण दिखने पर तुरंत डॉक्टर से सलाह लें। बीमारी होने के बाद नहीं, पहले से ही सावधानी बरतें।
कर्नाटक और गुजरात में सोमवार को तीन बच्चों में यह वायरस मिला। ICMR ने सांस की तकलीफ वाले मामलों में वायरस की पुष्टि की है। किसी भी मरीज का कोई अंतरराष्ट्रीय यात्रा इतिहास नहीं है।
चीन में तेज़ी से फैल रहे वायरस पर स्वास्थ्य मंत्रालय नज़र रखे हुए है। यह कोई नया वायरस नहीं है। लोगों को घबराने की ज़रूरत नहीं। स्वास्थ्य मंत्रालय पूरी तरह तैयार है।