World No Tobacco Day 2025: तंबाकू की तरह जहरीले ये 6 फूड्स, क्या आप भी रोज खा रहे हैं?

Published : May 31, 2025, 08:27 AM ISTUpdated : May 31, 2025, 08:38 AM IST
World-No-Tobacco-Day-2025-harmful-foods

सार

dangerous food items for health: विश्व तंबाकू निषेध दिवस पर जानें, 6 ऐसे आम खाद्य पदार्थ जो तंबाकू जितना ही नुकसानदायक हैं। चिप्स से लेकर फ़्रोजन फ़ूड तक सेहत के लिए खतरा बन सकते हैं।

World No Tobacco Day 2025 harmful foods: हर साल 31 मई को दुनिया भर में विश्व तंबाकू निषेध दिवस मनाया जाता है। जिसका मकसद तंबाकू के सेवन के प्रसार और इसके नेगेटिन हेल्थ इफेक्ट के बारे में लोगों का ध्यान आकर्षित करना है। आज के दौर में तंबाकू का सेवन बहुत ज्यादा बढ़ गया और लोग इसके आदी हो गए हैं। ऐसे में तंबाकू से बचना बहुत जरूरी है, लेकिन तंबाकू के बराबर ही कुछ फूड आइटम ऐसे हैं जो सेहत को उतना ही नुकसान पहुंचाते हैं जितना कि तंबाकू। आज हम आपको बताते हैं ऐसे ही 6 फूड आइटम के बारे में जो सेहत के लिए नुकसानदायक होते हैं।

तंबाकू की तरह ही नुकसानदायक है ये 6 फूड आइटम (dangerous food items for health)

पैक्ड चिप्स

जी हां, आप जो बाजार के पैक्ड चिप्स खाते हैं इसमें हाई फैट, सोडियम, प्रिजर्वेटिव्स और केमिकल्स पाए जाते हैं, जिन्हें खाने से हार्ट और लीवर पर जहर जैसा असर पड़ता है।

सॉफ्ट ड्रिंक

सॉफ्ट ड्रिंक या कोल्ड ड्रिंक इसमें हाई शुगर, एसिडिटी, आर्टिफिशियल कलर और कैफीन भी भरपूर मात्रा में पाया जाता है। लंबे समय तक इसका सेवन करने से हड्डियां कमजोर होती है, फैट जमा होता है और लीवर भी कमजोर होता है।

आर्टिफिशियल स्वीटनर

लोग शक्कर की जगह आर्टिफिशियल स्वीटनर का इस्तेमाल करते हैं। जैसे- सैक्रीन, एस्पार्टेम, लेकिन यह आर्टिफिशियल स्वीटनर शरीर में टॉक्सिन को बढ़ा सकते हैं और लीवर पर लोड डालते हैं, जिससे फैटी लिवर या लीवर फेलियर का खतरा बढ़ता है।

प्लास्टिक में पैक फूड

गर्म खाने को पैक करने के लिए प्लास्टिक रैपर का इस्तेमाल खूब किया जाता हैं। खासकर स्ट्रीट फूड पर गरम-गरम खाने को प्लास्टिक के पैकेट में डाल दिया जाता है, जिससे केमिकल रिसकर खाने में घुल जाता है। ये हार्मोनल इंबैलेंस और कैंसर जैसी बीमारियों की वजह बन सकती है।

कलरफुल कैंडी और च्युइंग गम

कलरफुल कैंडी और च्युइंग गम में आर्टिफिशियल, ड्राई शुगर और प्रिजर्वेटिव्स मिलाए जाते हैं, जो बच्चों की हेल्थ के लिए बहुत नुकसानदायक होते हैं। ये खासकर हाइपरएक्टिव और डाइजेशन पर यह बुरी तरह से असर डालते हैं।

फ्रोजन मीट और प्रोसेस्ड फूड

फ्रोजन मीट और प्रोसेस फूड जैसे नगेट्स, सॉसेज में भरपूर मात्रा में प्रिजर्वेटिव्स, नाइट्रेट्स और साल्ट लेवल हाई होता है, जो ब्लड प्रेशर को बढ़ाते हैं और लीवर पर बोझ डालते हैं। इसलिए आपको इन सारी चीजों को खाने से बचना चाहिए, क्योंकि यह तंबाकू के जितना ही शरीर पर नेगेटिव इंपैक्ट डालते हैं। 

PREV
Read more Articles on

Recommended Stories

गला, मुंह और पेट के लिए कितना फायदेमंद है नमक का पानी? जानिए नमक की सही मात्रा
Rosemary Oil: मात्र 3 चीजों से तैयार करें रोजमैरी ऑयल, सर्दियों में हेयरफॉल की होगी छुट्टी