भारत में सबसे ज्यादा फिटनेस फ्रीक, एक साल में 24 फीसदी लोगों ने जॉइन किया जिम, फ्रांस इस मामले में सबसे पीछे

कोरोनावारयस (Coronavirus) के चलते पूरी दुनिया में पिछले तीन साल से सब कुछ बंद था, लेकिन अब हालात सामान्य हो चुके हैं। इस दौरान फिटनेस का कारोबार भी काफी प्रभावित रहा। लोग घरों पर रहे। लेकिन, पिछले 12 महीनों में भारत में इस मामले में काफी सजगता बढ़ी है। एक सर्वे के मुताबिक दुनिया में सबसे ज्यादा 24 फीसदी भारतीयों ने पिछले 12 महीनों में जिम पर खर्च किया है।

Vikash Shukla | Published : Apr 13, 2022 6:44 AM IST / Updated: Apr 13 2022, 01:02 PM IST

नई दिल्ली। दुनियाभर में फिटनेस (Fitness) को लेकर जिम जाना काफी लोकप्रिय माना जाता है, लेकिन क्या आपको पता है कि सबसे ज्यादा फिटनेस फ्रीक भारतीय लोग हैं। स्टेटिस्टा ग्लोबल कंज्यूमर सर्वे (Statista Global Consumer survey) में यह बात सामने आई है। इस सर्वे में संयुक्त राज्य अमेरिका (USA) सर्वे में शामिल लगभग 10 लोगों में से एक ने कहा कि उन्होंने सर्वे से पहले 12 महीनों में जिम की मेंबरशिप के लिए पेमेंट किया था। लेकिन पिछले एक वर्ष के अंदर कितने लोगों ने वास्तव में नियमित रूप से इस सेवा का उपयोग किया है, यह एक बड़ा सवाल है।

साउथ अफ्रीका और चीनी भी जिम पर खर्च कर रहे पैसा
सर्वे में सामने आया है कि फ्रांसीसी लोग जिम को लेकर सबसे कम उत्साहित हैं। सर्वेक्षण में भाग लेने वालों में से केवल चार प्रतिशत का कहना है कि उन्होंने जिम की सदस्यता के लिए पैसे खर्च किए। इन सबकी तुलना करें तो भारतीय असली फिटनेस फ्रीक लगते हैं। दक्षिण एशियाई देश में सभी उत्तरदाताओं में से 24 प्रतिशत ने कहा कि उन्होंने सर्वेक्षण से पहले 12 महीनों में जिम सेंटर की मेंबरशिप के लिए पेमेंट किया था। दक्षिण अफ्रीका के 21 प्रतिशत और चीन के 20 प्रतिशत लोगों ने कहा कि उन्होंने जिम के लिए पैसे खर्च किए।  

Latest Videos

कोविड महामारी में पिछड़ा जिम व्यवसाय
बताते चलें कि कुछ देशों में फिटनेस संबंधी जागरूकता की कमी कहें, या लोगों की मर्जी, लेकिन यह व्यवसाय काफी पीछे हो चुका है। पिछले तीन सालों से कोविड-19 महामारी के चलते फिटनेस व्यवसाय को और भी नुकसान हुआ है। वर्तमान समय में दुनियाभर में भारत इकलौता ऐसा देश है, जहां तकरीबन 25 फीसदी तक लोगों ने एक साल में फिटनेस के लिए जिम जॉइन करने में इन्वेस्ट किया है।  

यह भी पढ़ें बेटे का रंग गोरा हो, इसलिए सानिया की मां ने प्रेग्नेंसी के दौरान उन्हें खूब सेब खिलाए, शोएब मलिक का खुलासा

भारत में ओमीक्रोन के बाद जिम पर फिर लगे थे ताले
27 नवंबर 2021 को भारत में कोरोना के ओमीक्रोन वैरिएंट के पहले मरीज का पता चला था। इसके बाद दिल्ली, मुंबई समेत तमाम शहरों में पाबंदियां लगाई गई थीं। दिल्ली में तो जिम बंद ही कर दिए गए थे। ऐसे में जिम संचालकों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा। दो साल बार शुरू हुआ कारोबार फिर कोरोना की भेंट चढ़ गया था। हालांकि, कोविड की तीसरी लहर जल्दी ही खत्म हो गई और फिटनेस का कारोबार फिर से बढ़ने लगा। 

यह भी पढ़ें डीजीसीए ने स्पाइसजेट के 90 पायलटों को बोइंग 737 उड़ाने से रोका, कहा- इन्हें फिर से ट्रेनिंग की जरूरत

Share this article
click me!

Latest Videos

कोलकाता केसः डॉक्टरों के आंदोलन पर ये क्या बोल गए ममता बनर्जी के मंत्री
कौन सी चीज को देखते ही PM Modi ने खरीद डाली। PM Vishwakarma
धारा 370 पर मोदी ने खुलेआम दिया चैलेंज #Shorts
अमेरिका में किया वादा निभाने हरियाणा के करनाल पहुंचे राहुल गांधी | Haryana Election
'कुत्ते की पूंछ की तरह सपा के दरिंदे भी...' जमकर सुना गए Yogi Adityanath #shorts