बेटे का रंग गोरा हो, इसलिए सानिया की मां ने प्रेग्नेंसी के दौरान उन्हें खूब सेब खिलाए, शोएब मलिक का खुलासा

रंगभेद को लेकर दुनियाभर में चल रही मुहिम के बावजूद आज भी लोग गोरी त्वचा चाहते हैं। इसी को लेकर क्रिकेटर शोएब मलिक ने एक शो के दौरान एक जानकारी दी। उन्होंने बताया कि बच्चे का रंग गोरा हो, इसके लिए उनकी सास ने पत्नी सानिया मिर्जा को खूब सेब खिलाए।   

नई दिल्ली। पाकिस्तानी क्रिकेटर शोएब मलिक (Shoaib Malik) ने खुलासा किया कि उनकी पत्नी भारतीय टेनिस खिलाड़ी सानिया मिर्जा (Sania Mirza) की मां ने गर्भावस्था के दौरान उन्हें सेब खिलाए, ताकि उनका बच्चा गोरा हो। क्रिकेटर 6 अप्रैल को एक्ट्रेस उषाना शाह के साथ निदा यासिर के मॉर्निंग शो शान-ए-सुहूर में दिखे। इस दौरान तीनों ने सेहरी टाइम शो में कई मुद्दों पर बातचीत की। इस दौरान शाह की एक हालिया पोस्ट पर भी चर्चा हुई, जिसमें उनके हाथों के रंग की वजह से उन्हें नेटिजन्स द्वारा शर्मिंदा किए जाने का जिक्र था।  

सास का मानना है कि सेब से बच्चा गोरा होगा
बातचीत में शोएब मलिक ने बताया कि मेरी सास ने मेरी पत्नी को बहुत सारे सेब खिलाए। उनका कहना है कि सेब खाने से बच्चा गोरा हो जाता है। इस पर शाह ने हंसते हुए कहा- आपका बेटा गोरा है। यानी इसने काम किया। यह बहुत अच्छा है। शाह ने कहा कि सांवली त्वचा सुंदर होती है। उन्होंने गोरी त्वचा को परम सौंदर्य मानक मानने की पर बेरुखी जाहिर की। उन्होंने कहा कि मुझे लगता है कि लंबा, सांवला और सुंदर होना बहुत अच्छी बात है। शाह ने बताया कि मेरा क्रश अमेरिकी पेशेवर बास्केटबॉल खिलाड़ी कोबे ब्रायंट एक अश्वेत व्यक्ति है। इसलिए मैं इस जुनून को नहीं समझती। हमारे उद्योग में बहुत सारी खूबसूरत महिलाएं हैं, जो सांवली हैं। 

Latest Videos

कई अभिनेत्रियों ने रंगभेद के खिलाफ छेड़ी मुहिम
एक्ट्रेस ने अपने पिता के परिवार के एक चाचा के बारे में बताया। उन्होंने कहा कि फारसी मूल के इन चाचा मुझे सिर्फ 60 प्रतिशत सुंदर कहते हैं, क्योंकि मैं उनके जैसी गोरी नहीं हूं। लेकिन एक्ट्रेस पे कहा कि मेरी त्वचा सुंदर है और मैं इससे प्यार करती हूं। शाह अकेली अभिनेत्री नहीं हैं, जो समाज में नस्लवाद और रंगभेद के खिलाफ खड़ी हैं। मॉडल मुश्क कलीम ने भी 2019 में इसके खिलाफ आवाज उठाई। उन्होंने शूटिंग के लिए खुद को सफेद करने से इनकार कर दिया। उन्होंने कहा कि मैं एक गोरी स्किन वाली लड़की नहीं हूं। मैं सांवली हूं। उन्होंने अपने सभी डायरेक्टर्स को कहा कि कृपया वे मेरे साथ काम न करें जो जुझे श्वेत दिखाने के लिए मुझे मेकअप में डुबोना चाहते हैं। 

फेयर एंड लवली ने बदला नाम 
भारत में भी रंगभेद के खिलाफ मुहिम चल रही है। इसी के तहत वर्षों पुरानी फेयरनेस क्रीम फेयर एंड लवली ने अपना नाम बदलकर ग्लो एंड लवली कर लिया है। उसकी पंचलाइन, 'ऑल शेड्स आर लवली' काफी पॉपुलर हुई। टीवी पर भी अब कुछ सीरियल्स चालू हो रहे हैं, जिनमें सांवली नायिकाओं को काम दिया गया है, या फिर उनका रंग सांवला दिखाया गया है। 

यह भी पढ़ें World Health Day : हैल्दी लाइफ के लिए आज ही से शुरु कर दें ये काम, ये 30 मिनट बदल देंगे आपकी जिंदगी

Share this article
click me!

Latest Videos

'ये सरकार ने जान बूझकर...' संभल में बवाल पर अखिलेश का सबसे बड़ा दावा, कर देगा हैरान
संभल जामा मस्जिद: क्यों उग्र हो गई भीड़, हालात हुए तनावपूर्ण । Sambhal Jama Masjid Dispute
महाराष्ट्र में महायुति की ऐतिहासिक जीत के साथ महा विकास अघाड़ी को लगा है एक और जबरदस्त झटका
योगी सरकार और BJP के ख़िलाफ़ जमकर दहाड़े AAP राज्यसभा सांसद संजय सिंह
पीएम मोदी ने संसद के शीतकालीन सत्र से पहले मीडिया को संबोधित किया