बुढ़ापे में भी काले रहेंगे बाल, आजमाइए ये घरेलू नुस्खा और देखिए चमत्कार

काले-घने बाल हरेक का सपना होता है। हर कोई यही चाहता है कि उसके बाल बढ़ती उम्र के साथ भी काले और मजबूत रहें। लेकिन ऐसा नहीं हो पाता है। बदलते लाइफस्टाइल की वजह से बाल समय से पहले सफेद हो जाते हैं। 

लाइफस्टाइल डेस्क.काले-घने बाल हरेक का सपना होता है। हर कोई यही चाहता है कि उसके बाल बढ़ती उम्र के साथ भी काले और मजबूत रहें। इसके लिए लोग क्या-क्या जतन नहीं करते। बाजार में ऐसे हेयर ऑयल की भरमार है जिन्हें बनाने वाली कंपनियां सफेद और झड़ते बालों को भी काले-घने बनाने के बढ़-चढ़कर दावे करती हैं। पर इन दावों में कितनी सच्चाई होती है यह किसी से छिपी नहीं। पानी की तरह पैसा बहाने के बावजूद इसका कोई खास नतीजा नहीं निकलता।

घर पर ही बनाएं बालों का असली टॉनिक

Latest Videos

बाजार में मिलने वाले ज्यादातर हेयर ऑयल आपके बालों को नुकसान पहुंचा सकते हैं। ऐसा इसलिए क्योंकि उनमें खतरनाक केमिकल का इस्तेमाल होता है जो कुछ समय के लिए तो बालों को कालापन और चमक देते हैं पर लंबे समय तक प्रयोग करने से उल्टा असर पड़ने लगता है। इस मुसीबत से बचने के लिए आप घर पर ही होममेड ऑयल बना सकते हैं। यह ऑयल आपको सफेद बालों से तो छुटकारा दिलाएगा ही, साथ ही बालों को घना और लबा बनाने में भी मदद करता है।

होममेड ऑयल क्यों है बालों के लिए खास ?

आम तौर पर यह माना जाता है बाल सफेद होने या समय से पहले बाल गिरने की वजह उसका गलत रख-रखाव, अनियमित खान-पान या तनाव है। यह काफी हद तक सही भी है पर पूरी तरह नहीं। आधे से ज्यादा मामलों में तो बालों के सफेद होने या कम होने की वजह आनुवांशिक होती है। यानी अगर आपके माता-पिता या उनके माता-पिता के बाल समय से पहले खराब हो गए तो इस बात की आशंका प्रबल होती है कि उसका असर आपके बालों पर भी पड़े। वैज्ञानिक वजहों की बात करें तो 6 बातें प्रमुख हैं।  

पहला – तनाव
दूसरा - ऑटोइम्यून डिजीज
तीसरा - आनुवांशिक
चौथा - थायरॉइड डिसऑर्डर
पांचवां - विटामिन बी12 की कमी
छठा - सिर में बाधित रक्त प्रवाह

इनमें से कुछ वजहों को तो इलाज के जरिए दूर किया जा सकता है पर सबको नहीं। इसलिए हम जो घरेलू उपाय बताने जा रहे हैं उसे ठीक से समझ लीजिए। इससे बालों को लेकर आपका तनाव छू-मंतर हो सकता है।
 
घर पर होममेड हेयर ऑयल बनाने के 7 स्टेप्स 

पहला स्टेप - एक चम्मच चाय पत्ती को कूटकर बारीक पाउडर बना लें।
दूसरा स्टेप – एक चम्मच कॉफी पाउडर लेकर उसे भी बारीक बना लें।
तीसरा स्टेप - इसके बाद दो चम्मच नारियल तेल यानी कोकोनट ऑयल लें।
चौथा स्टेप – नारियल तेल में पांच-छह बूंद नींबू का रस मिला लें।
पांचवां स्टेप - इस घोल में चाय पत्ती और कॉफी पाउडर मिला लें।
छठा स्टेप – घोल को थोड़ा गर्म करके दो से तीन घंटे छोड़ दें। 
सातवां स्टेप – घोल को छानकर एक बोतल में डाल लें और हफ्ते में तीन बार इस होममेड हेयर ऑयल को बालों में लगाएं।

अगर आप चाहें तो नारियल तेल की जगह सरसों का तेल या जैतून का तेल भी ले सकते हैं। इस घोल को एक महीने के लिए स्टोर किया जा सकता है।

होममेड हेयर ऑयल के बड़े फायदे

अगर आप इस विधि से होममेड हेयर ऑयल बनाते हैं तो इसके इस्तेमाल से सात फायदे हासिल कर सकते हैं। 

पहला फायदा - लंबे समय तक सफेद बालों से छुटकारा मिलेगा।
दूसरा फायदा - सफेद बाल फिर से काले बन सकते हैं।
तीसरा फायदा – रूखे बालों से छुटकारा मिलेगा।
चौथा फायदा – बालों का झड़ना रुक जाता है। 
पांचवां फायदा – आपके बाल घने हो जाएंगे। 
छठा फायदा – बाल तेजी से बढ़ेंगे और लंबे होंगे।
सातवां फायदा – डैंड्रफ से भी छुटकारा मिलेगा।

और पढ़ें:

भैंस-मोटी कहने वालों को आशिका भाटिया ने दिया करारा जवाब, शॉकिंग ट्ऱांसफर्मेंशन का शेयर किया VIDEO

इन 4 आयुर्वेदिक जड़ी-बूटियों से कम होगा बढ़ा हुआ वजन, जिम से मिलेगा हमेशा के लिए छुटकारा

Share this article
click me!

Latest Videos

वर्ल्ड एथलेटिक्स चीफ Sebastian Coe का Exclusive Interview, भारत से है खास रिश्ता
Maharashtra Accident: गोंदिया में भीषण सड़क हादसे की असल वजह आई सामने, क्या है 10 मौतों का कारण
Lawrence Bishnoi गैंग को लेकर Arvind Kejriwal ने केंद्रीय गृहमंत्री Amit Shah से पूछा सबसे बड़ा सवाल
कैसे दो एथलीटों ने बदल दिया सेबेस्टियन कोए का जीवन? क्या 2036 में भारत करेगा ओलंपिक की मेजबानी
Exclusive: कैसे भारत से है वर्ल्ड एथलेटिक्स प्रमुख सेबेस्टियन कोए का खास रिश्ता