क्या नींद पूरी करने के बाद भी दिन भर बनी रहती है सुस्ती, तो आजमाएं यह नुस्खे

अक्सर ऐसा होता है कि 7-8 घंटे की भरपूर नींद लेने के बाद भी आपको सुबह, दोपहर, शाम पूरे समय आलस बना रहता है तो आइए हम आपको बताते इसे दूर करने के तरीके।
 

लाइफस्टाइल डेस्क : हर इंसान के लिए रात को 7 से 8 घंटे की नींद बहुत ज्यादा जरूरी होती है, क्योंकि यह दिन भर आपको चार्ज और एनर्जेटिक बनाए रखने में मदद करती है। लेकिन अक्सर ऐसा होता है कि कई बार प्रॉपर नींद लेने के बाद भी दिन भर आलस बना रहता है और सुस्ती और उबासी आती रहती है। यह आपको काम में मन लगने भी नहीं देती और साथ ही आपको थकावट बॉडी पेन जैसी समस्या भी होने लगती है। ऐसे में आप अपनी डाइट में कुछ सुपरफूड्स को शामिल कर सकते हैं, जो आपको इंस्टेंट एनर्जी देते हैं। तो चलिए हम आपको बताते हैं इन सुपरफूड्स के बारे में जिन्हे खाकर आप एकदम फ्रेश हो सकते हैं....

सौंफ 
सौंफ आपकी नींद भगाने का काम करता है। इसमें कैल्शियम, सोडियम, आयरन और पोटेशियम पाया जाता है, जो बॉडी में इंस्टेंट एनर्जी ला देता है और थकान, कमजोरी और आलस को दूर कर देता है।

Latest Videos

डार्क चॉकलेट 
जब कभी आपको काम के दौरान या ऐसे ही बैठे हुए आलस और उबासी आने लगे तो आप डार्क चॉकलेट का एक छोटा सा टुकड़ा खा सकते हैं। इसमें मौजूद कोको शरीर की मसल्स को रिलैक्स करता है और चॉकलेट खाने से आप एकदम फ्रेश और एनर्जेटिक महसूस करने लगते हैं। यह डार्क चॉकलेट एंटीऑक्सीडेंट्स गुणों से भरपूर होती है जो आपके लिए फायदेमंद भी होती है।

ओट्स 
अगर आपको सुबह और दिनभर आलस रहता है तो आप अपने नाश्ते में ओट्स को शामिल करें। इसमें कार्बोहाइड्रेट और ग्लाइकोजन पाया जाता है यह ग्लाइकोजन धीरे-धीरे आपको पूरे दिन एनर्जेटिक बनाए रखता है और आपको थकान और आलसी नहीं होने देता है।

दही 
लो फैट दही प्रोटीन और कार्बोहाइड्रेट से भरपूर होता है, जो थकान और सुस्ती को दूर करने में मदद करता है। साथ ही इसमें प्रोबायोटिक्स भी पाए जाते हैं जो शरीर में एनर्जी बनाए रखते हैं।

ग्रीन टी 
चाय आपको इंस्टेंट एनर्जी देने का काम तो करती है लेकिन दूध और चीनी से बनी हुई चाय आपके सेहत के लिए हानिकारक हो सकती है। ऐसे में जब भी आपको इंस्टेंट एनर्जी की जरूरत हो, तो आप ग्रीन टी का सेवन करें। यह आपकी मानसिक थकान को दूर कर आप को एनर्जेटिक बनाए रखती है।

नींबू 
जी हां, सुबह-सुबह नींबू और गर्म पानी का सेवन करने से आपका मेटाबॉलिज्म तो बूस्ट होता ही है। साथ ही जो थकान और कमजोरी आपको रहती है वह भी दूर हो जाती है। यह ब्रेन और नर्व्स को बेहतर तरीके से काम करने में मदद करता है।

और पढ़ें: मेनोपॉज के दौरान स्किन को लेकर हैं परेशान, तो फॉलों करें ये 5 स्टेप, जवां दिखेंगी आप

बेहतर सेक्स लाइफ के लिए करें ये 5 योगासन, 40-50 की उम्र तक एक्टिव रहेंगे आप

Share this article
click me!

Latest Videos

LIVE 🔴: बाबा साहेब का अपमान नहीं होगा सहन , गृहमंत्री अमित शाह के खिलाफ बर्खास्तगी की उठी मांग'
LIVE 🔴: कैथोलिक बिशप्स कॉन्फ्रेंस ऑफ इंडिया द्वारा आयोजित क्रिसमस समारोह में पीएम मोदी का भाषण
LIVE🔴: केसी वेणुगोपाल, जयराम रमेश और पवन खेड़ा द्वारा प्रेस वार्ता
LIVE 🔴: रविशंकर प्रसाद ने भाजपा मुख्यालय में एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित किया | Baba Saheb |
बांग्लादेश की अपील से कैसे बच सकती हैं शेख हसीना? ये है आसान रास्ता । Sheikh Hasina