जन्माष्टमी पर अपने बच्चों को बनाना है कान्हा या राधा, तो ऐसे करें उन्हें तैयार

अक्सर लोग जन्माष्टमी पर अपने बच्चों को कान्हा जी और राधा बनाते हैं। ऐसे में आज हम आपको बताते हैं कि कैसे आप अपने बच्चे को इस बार तैयार करें कि वह सबसे अलग और सबसे प्यारा लगे।

लाइफस्टाइल डेस्क: भगवान श्री कृष्ण का जन्म उत्सव यानी कि जन्माष्टमी (Krishna Janmashtami 2022) इस बार 18 और 19 अगस्त को पूरी दुनिया में मनाई जाएगी। इस दौरान कई कार्यक्रम आयोजित किए जाते हैं। घरों और मंदिरों में भगवान कृष्ण के जन्मोत्सव को बड़े हर्षोल्लास के साथ मनाया जाता है। जन्माष्टमी पर कई लोग अपने बच्चे को भगवान कृष्ण के रूप में तैयार करते हैं और लड़कियों को राधा मैया बनाते हैं। ऐसे में मम्मियों को बड़ी टेंशन हो जाती है कि इस बार अपने बच्चे को कैसे तैयार किया जाए कि वह सबसे अलग और सबसे प्यारा लगे। तो चलिए आपकी समस्या को दूर करते हैं और आपको बताते हैं कि कैसे आप अपने बच्चों को कान्हा या राधा (how to dress baby as Krishna or Radha) बना सकते हैं...

कान्हा ड्रेस 
बच्चों को भगवान का रूप कहा जाता है और जब यह भगवान की तरह सजते-संवरते हैं तो बेहद ही प्यारे लगते हैं। ऐसे में जब आप कृष्ण जन्माष्टमी पर अपने बच्चे को कान्हा के रूप में तैयार करें तो पीले रंग के धोती कुर्ते को चुनें। इसके अलावा कमर पर बांधने के लिए एक कपड़ा लें। आप चाहे तो उस पर सुंदर सी गोटा पत्ती की लेस भी लगा सकते हैं। यह देखने में बहुत सुंदर लगती है। कुर्ते और घोती पर भी आप लेस वर्क कर सकते हैं।

Latest Videos

राधा के लिए चुने ऐसी ड्रेस 
अगर आप बच्चियों को राधा का अवतार बनाना चाहते हैं तो उसके लिए सुंदर सा लाल, पीले या हरे रंग का लहंगा चुन्नी चुनें। आप चाहे तो उसके ऊपर अलग से कोई हैवी सी लेस या फिर वर्क कर सकते हैं। यह देखने में बहुत ही खूबसूरत लगता है। इसके अलावा आप लड़कियों को मीरा भी बना सकते हैं। मीराबाई बनाने के लिए आप ने सफेद रंग की साड़ी पहना है सफेद रंग की माला, हाथों में फूल की माला और एक हाथ में वीणा थमा दें।

ज्वेलरी
अगर आप अपने बच्चे को राधा या कृष्ण बना रहे हैं तो इसमें ज्वेलरी का बहुत बड़ा रोल होता है, क्योंकि इसी से पूरा लुक निखर कर आता है। कान्हा के लिए आप अपने बच्चे को मुकुट जरूर लगाएं। इसके अलावा बांसुरी, मोर पंख, पैरों में घुंघरू वाली पायल, गले में माला, कानों में कुंडल जरूर पहनाए और एक छोटा सा काला टीका लगाना ना भूलें। वहीं राधा की ड्रेस अगर आप अपने बच्चे को पहना रहे हैं तो उसके साथ चूड़ी, बिंदी, पायल, मांग टीका, करधनी इन सारी चीजों को जरूर पहनाएं।

और पढ़ें: Janmashtami 2022: कौन-कौन था श्रीकृष्ण के परिवार में? जानें उनकी 16 हजार पत्नी, पुत्री और पुत्रों के बारें में

Janmashtami:कृष्ण के इस 7 'मंत्र' को कपल करेंगे फॉलो, तो बिगड़े रिश्ते में भर जाएगा प्यार

 

Share this article
click me!

Latest Videos

हिंदुओं पर हमले से लेकर शेख हसीना तक, क्यों भारत के साथ टकराव के मूड में बांग्लादेश?
LIVE🔴: केसी वेणुगोपाल, जयराम रमेश और पवन खेड़ा द्वारा प्रेस वार्ता
Kazakhstan Plane Crash: प्लेन क्रैश होने पर कितना मिलता है मुआवजा, क्या हैं International Rules
Atal Bihari Vajpayee की 100 वीं जयंती पर 'सदैव अटल' पहुंचे PM Modi, अर्पित की पुष्पांजलि
क्या बांग्लादेश के साथ है पाकिस्तान? भारत के खिलाफ कौन रह रहा साजिश