
तेजी से बढ़ती गोल्ड की कीमतों के कारण हर किसी के लिए लाखों का गोल्ड मंगलसूत्र बनवाना आसान नहीं होता है। अगर आप भी गोल्ड का मंगलसूत्र बनवाना चाहती हैं तो सस्ता ऑप्शन चुन सकती हैं। आपको 1 ग्राम गोल्ड में फैंसी डिजाइन मंगलसूत्र आसानी से मिल जाएंगे। ऐसे मंगलसूत्र में गोल्ड का इस्तेमाल बहुत कम मात्रा में किया जाता है। जिसके कारण मंगलसूत्र की चमक लंबे समय तक बरकरार रहती है। साथ ही ऐसे मंगलसूत्र में मजबूती भी खूब होती है। अगर अब तक आपने 1 ग्राम गोल्ड प्लेटेड मंगलसूत्र नहीं पहने हैं तो आप दुकान में जाकर इस बारे में पूछ सकते हैं। ऑनलाइन भी ऐसे मंगलसूत्र मंगवा सकते हैं। आईए जानते हैं एक ग्राम गोल्ड मंगलसूत्र के लेटेस्ट डिजाइन के बारे में।
मंगलसूत्र में कॉइन डिजाइन में गोल्ड प्लेटेड वर्क किया गया है। 1 ग्राम गोल्ड में इन्हें तैयार किया गया है जो कि देिखने में बेहद खूबसूरत लग रहे हैं। मंगलसूत्र में ज्यादातर काले मोती का इस्तेमाल है, वहीं गोल्ड प्लेटेड वर्क कम है। इसलिए कम मात्रा में सोने का इस्तेमाल करके बनाया गया मंगलसूत्र लंबे समय तक चलता है और यह काला भी नहीं पड़ता है।
वाटी मंगलसूत्र डिजाइन काफी फैशन में रहते हैं। ऐसे मंगलसूत्र डिजाइन में 1 ग्राम गोल्ड का इस्तेमाल किया जाता है। आपको मंगलसूत्र में कलरफुल मोती से लेकर मीनाकारी वर्क भी देखने को मिल जाएगा। ऐसे मंगलसूत्र को आप 9 हजार के अंदर खरीद सकती हैं। 1 ग्राम सोने के भाव से आप ऐसे मंगलसूत्र को कस्टमाइज भी करा सकती हैं।
लॉन्ग फैंसी मंगलसूत्र डिजाइन भी आप साड़ी-सूट के साथ आसानी से पेयर कर सकती हैं। ऐसे मंगलसूत्र में काले के साथ गोल्डन मोती का भी इस्तेमाल किया जाता है। आप फैंसी मंगलसूत्र में गोल्ड प्लेटेड लुक चुनें और गले को हैवी लुक से सजा लें। अगर आप चाहे तो सुनार से कहकर गोल्ड का ग्राम बढ़वा सकती हैं। आप ऐसे मंगलसूत्र को पार्टी से लेकर ऑफिस लुक तक के लिए चुन सकती हैं और सबसे तारीफे पा सकती हैं।
और पढ़ें: 18Kt Gold Earrings: 8000 में खरीदें 1 ग्राम के मिनी गोल्ड इयररिंग्स, रोज पहनें बिन झिझक