Sui Dhaga: 1G में खिल उठेगा चेहरा, बहू के लिए बनवाएं गोल्ड सुई धागा

Published : Nov 28, 2025, 07:05 PM IST
सुई धागा गोल्ड डिजाइंस

सार

1 gram gold sui Dhaga price: सुई-धागा इयररिंग्स हल्के, मॉडर्न और हमेशा ट्रेंड में रहते हैं। ये नई बहुओं की पहली पसंद हैं और सिर्फ 1 ग्राम सोने में भी बन सकते हैं। यहां देखें 5 स्टाइलिश डिजाइन, जो हर आउटफिट पर जंचते हैं।

गोल्ड ज्वेलरी चाहे जितनी भी बदल जाए, लेकिन सुई-धागा इयररिंग्स का क्रेज कभी कम नहीं होता। बेहद हल्के, मॉडर्न और चेहरे को तुरंत ग्लो देने वाले ये इयररिंग्स आजकल नई बहुओं की पहली पसंद बन चुके हैं। खास बात यह कि इन्हें सिर्फ 1 ग्राम गोल्ड में भी खूबसूरती से बनवाया जा सकता है। हल्की चेन, नाजुक लटकन और मिनिमल स्टोन वर्क, ये सब मिलकर एक ऐसा डिज़ाइन तैयार करते हैं जो हर आउटफिट के साथ चला जाए और लंबे समय तक ट्रेंडी भी बना रहे। हम आपके लिए लाए हैं 5 स्टाइलिश और मॉडर्न लटकन वाले सुई-धागा डिजाइंस, जिन्हें आप अपने ज्वेलर से आसानी से कस्टम बनवा सकती हैं। 

गोल्डन थ्रेड चेन पर्ल ड्रॉप सुई-धागा

इस डिजाइन में पतली गोल्डन थ्रेड चेन को कान में सुई की तरह डालकर आगे-पीछे बराबर छोड़ा जाता है। नीचे छोटे मोतियों की लटकन जुड़ी रहती है जो चेहरे को तुरंत ग्लो देती है। यह डिजाइन बहू के लिए रोजाना पहनने लायक, हल्का और एलिगेंट लगता है।

मिनिमल बार एंड छोटी झुमकी लटकन सुई-धागा

ऊपर छोटी गोल्ड बार लगती है और नीचे टाइनी झुमकी लटकन। यह मॉडर्न और ट्रेडिशन दोनों का परफेक्ट मिक्स है। शादी-ब्याह, पूजा या काम के लिए भी यह डिजाइन बहुत सुंदर लगता है।

कलरफुल सिल्क-थ्रेड टसल सुई-धागा

अगर आप थोड़ा फेस्टिव और पॉप कलर चाहती हैं, तो गोल्ड चेन के एंड में मल्टीकलर सिल्क थ्रेड टसल लगाकर यह डिजाइन बनवाएं। येलो, महरून, ग्रीन और रॉयल ब्लू सबसे ज्यादा सुंदर दिखते हैं। यह चेहरे को ब्राइट और यंग लुक देता है।

पत्ती-डिजाइन चार्म माइक्रो लटकन सुई धागा

इसमें चेन के नीचे एक छोटा लीफ शेप्ड चार्म लगाएं और उसके नीचे 2–3 छोटे माइक्रो लटकन होते हैं। यह बेहद जेंटल, सोबर और स्टाइलिश डिजाइन है, जिसे बहू वेस्टर्न और इंडियन दोनों आउटफिट्स संग पहन सकती है।

मिनिमल चेन स्टोन स्टडेड सर्कल लटकन सुई धागा

इसमें सुई जैसा पतला थ्रेड कान में जाता है और नीचे छोटा गोल चौकड़ी स्टोन वाला सर्कल लगा होता है। चेहरे पर शाइन, नेक एरिया में ग्रेस और कुल लुक में एक ग्लैम टच देता है। खासकर नए विवाहित लुक के लिए परफेक्ट है।

PREV
Read more Articles on

Recommended Stories

Gold Ring से नेकलेस तक, 2025 का लाइटवेट ज्वेलरी ट्रेंड
आलिया-कंगना सी पाएं शाइन! चुनें 1 ग्राम गोल्ड कंचन इयररिंग डिजाइन