Peacock Earrings: पीकॉक इयरिंग्स के फैंसी डिजाइंस, 500 के अंदर खरीद पाएं निखार

Published : Nov 28, 2025, 03:36 PM IST
Peacock earring designs

सार

Peacock Earrings: अगर आपको 500 रुपए के बजट में इयररिंग्स की तलाश है, तो पीकॉक डिजाइंस बेस्ट च्वाइस होगी। स्टड से लेकर झुमका में पीकॉक डिजाइन चार-चांद लगा देता है। यहां पर हम कुछ डिजाइंस दिखा रहे हैं, जिसे ज्वेलरी बॉक्स में शामिल कर लें। 

Peacock Earrings Fashion:इयररिंग्स के बिना चेहरे की सुंदरता अधूरी लगती है। गहनों की लिस्ट में इयररिंग्स हमेशा टॉप पर रहते हैं। इसी वजह से मार्केट में गोल्ड, सिल्वर और आर्टिफिशियल, हर तरह के अनगिनत डिजाइन मिल जाते हैं। हाल ही में पीकॉक इयररिंग्स का ट्रेंड तेजी से बढ़ा है। शनाया कपूर ने भी इस ट्रेंड को फॉलो करते हुए अपने लहंगे के साथ पीकॉक इयररिंग्स पहने, जिसमें वह बेहद गॉर्जियस लग रही थीं। तो चलिए दिखाते हैं अदाकारा का यह लुक और कुछ ऐसे ही खूबसूरत पीकॉक इयररिंग्स डिजाइंस, जिन्हें आप 500 रुपये के अंदर खरीद सकती हैं।

शनाया कपूर की पीकॉक इयररिंग्स डिजाइन

बॉलीवुड एक्ट्रेस शनाया कपूर ने हाल ही में ब्लैक एंड ऑफ व्हाइट लहंगे के साथ पीकॉक इयरिंग्स पहनकर फोटो क्लिक कराया। इंस्टाग्राम पर शेयर तस्वीरों में वो लहंगा-ब्लाउज के साथ-साथ अपनी इयररिंग्स फ्लॉन्ट करती दिखीं।  उनके आउटफिट पर पीकॉक इयरिंग्स परफेक्ट लग रही थी। कफ स्टाइल में पीकॉक डिजाइन थे और नीचे झुमका जोड़ा गया है। इस तरह की इयररिंग्स आप 500 रुपए के अंदर खरीद सकती हैं।

गोल्ड प्लेटेड पीकॉक ड्रॉप इयरिंग्स

गोल्ड प्लेटेड आर्टिफिशियल स्टोन स्टड और बीडेड पीकॉक शेप्ड ड्रॉप इयररिंग्स बहुत ही खूबसूरत लग रहा है। साड़ी हो या फिर लहंगा आप इस तरह की इयररिंग्स जोड़ कर गॉर्जियस लुक पा सकती हैं। मिंत्रा पर यह इयररिंग्स आपको 499 रुपए में मिल जाएंगे।

गोल्ड प्लेटेड पीकॉक स्टड

जावेरी कंपनी की गोल्ड प्लेटेड पीकॉक शेप्ड स्टोन स्टड बहुत ही खूबसूरत लग रहा है। इस इयररिंग्स के ड्रॉप में बीड्स भी जोड़ा गया है। इस पैटर्न की इयररिंग्स आपको मिंत्रा पर 389 रुपए में मिल जाएगा। साड़ी, सूट या फिर लहंगा का साथ आप इसे स्टाइल कर सकती हैं। वेस्टन गाउन के साथ भी यह परफेक्ट मैच करेगी।

सिल्वर प्लेटेड पीकॉक शेप्ड इयररिंग्स

ड्रेसबेरी की सिल्वर प्लेटेड पीकॉक इयररिंग्स बहुत ही सुंदर है। पीकॉक शेप्ड में बने इस इयररिंग्स पर स्टोन और क्रिस्टल जोड़ा गया है। इस इयररिंग्स के कीमत की बात करें तो 413 रुपए में आप मिंत्रा से खरीद सकती हैं। हालांकि आपको कुछ रुपए प्लेटफॉर्म चार्ज भी चुकाने होंगे।

और पढ़ें: गोल्ड सी शान और दाम 15 सौ से कम, चुनें लेटेस्ट कोल्हापुरी कंगन डिजाइंस

पीकॉक चांदबाली

सिल्वर प्लेटेड पीकॉक शेप्ड चांदबाली डिजाइन वेडिंग सेरेमनी के लिए परफेक्ट है। साड़ी-लहंगे के साथ आप इस तरह की इयररिंग्स पहनकर महफिल लूट सकती हैं। 413 रुपए में आप इस इयररिंग्स को मिंत्रा से खरीद सकती हैं।

इसे भी पढ़ें: 2-3gm गोल्ड को मारो गोली, सोने और हीरे सी चमक वाली पहनें ये 7 इयररिंग्स

डिस्क्लेमर- यहां पर दी गई सभी जानकारी मिंत्रा से ली गई है। एशियानेट हिंदी इसका किसी भी प्रकार का दावा नहीं करता। कोई भी पेमेंट करने से पूर्व कृपया आधिकारिक वेबसाइट उपलब्धता और ऑफर से जुड़ी डिटेल अवश्य जांच लें

 

PREV
Read more Articles on

Recommended Stories

Gold Ring से नेकलेस तक, 2025 का लाइटवेट ज्वेलरी ट्रेंड
आलिया-कंगना सी पाएं शाइन! चुनें 1 ग्राम गोल्ड कंचन इयररिंग डिजाइन