
हर लड़की की वॉर्डरोब में इयररिंग्स का कलेक्शन जरूर मिलता है। ये न सिर्फ आपके चेहरे की खूबसूरती को बढ़ाते हैं, बल्कि हर आउटफिट को खास बना देते हैं। आजकल लड़कियां ज्यादा लाइटवेट और ट्रेंडी ज्वेलरी पहनना पसंद करती हैं, जो कैजुअल से लेकर पार्टी तक हर मौके पर सूट करे। ऐसे में हूप्स और डैंगलर का कॉम्बो डिजाइन परफेक्ट चॉइस है। ये आपको दो स्टाइल एकसाथ देते हैं दैसे हूप्स की सादगी और डैंगलर की शाइन। सबसे बड़ी बात, ये आपको सिर्फ 100 रुपये की शुरुआती कीमत में मिल जाते हैं। ये न केवल बजट-फ्रेंडली हैं बल्कि वर्सेटाइल और मॉडर्न टच भी देते हैं। आपको भी ऐसे 5 ट्रेंडी डिजाइंस, जरूर ट्राई करने चाहिए।
गोल्डन हूप्स में पर्ल का छोटा सा डैंगलर जुड़ने से एकदम सिंपल लेकिन रॉयल फील मिलती है। ऑफिस मीटिंग हो या कैजुअल ब्रंच, ये हर मौके के लिए परफेक्ट है।
और पढ़ें - सोना-चांदी पीछे छोड़ें, 100Rs से कम में चुनें फैंसी मिरर इयररिंग्स
अगर आपको थोड़ा ट्रेडिशनल टच चाहिए तो ओवरसाइज्ड हूप-डैंगलर इयररिंग चुनें। ये इंडियन आउटफिट जैसे साड़ी और कुर्ता-पलाजो के साथ शानदार लगता है। इस तरह के डिजाइंस आपको बहुत की स्टाइलिश लुक देंगे।
मॉडर्न और यूथफुल लुक के लिए हार्ट शेप हूप्स के साथ क्रिस्टल डैंगलर बेस्ट हैं। पार्टी या डेट नाइट पर ये आपको ट्रेंडी और स्टाइलिश अपीयरेंस देंगे। इसे पहनकर आपको एकदम गोल्ड वाली फीलिंग आएगी।
और पढ़ें - पहनें स्टोन वर्क गोल्ड बैंगल डिजाइंस, डायमंड भी इनके आगे फीके!
अगर आपको बोहो और फंकी स्टाइल पसंद है तो कलरफुल बीड्स से सजे हूप्स चुनें। इनके साथ छोटे चार्म्स वाले डैंगलर आपके लुक को और भी यूनिक बना देंगे। इनको सस्ती रेंज में आप ऑनलाइन और ऑफलाइन खरीद सकती हैं।
ये मॉडर्न और पार्टी-रेडी गर्ल्स की पहली पसंद है। हूप्स से अटैच्ड पतली चेन डैंगलर आपके लुक को ग्लैमरस टच देते हैं। आपको 100 रूपए की रेंज में ऐसे कई फैंसी डिजाइंस मिल जाएंगे। इसे आप हर आउटफिट के साथ स्टाइल कर सकती हैं।